नई Ford Endeavour वेरियंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक सनरूफ है मौजूद, कीमत 29.5 लाख रुपये

HIGHLIGHTS

फोर्ड की प्रीमियम SUV कार ‘Ford Endeavour’ 8 इंच के Ford SYNC 3 इंफोटेन्मेंट सेटअप से लैस है.

नई Ford Endeavour वेरियंट में 2.2 लीटर डीजल इंजन और इलेक्ट्रिक सनरूफ है मौजूद, कीमत 29.5 लाख रुपये

Ford इंडिया ने अपनी प्रीमियम SUV में एक नये वेरियंट Ford Endeavour को जोड़ा है. ये वेरियंट 2.2 लीटर, 4 सिलेंडर डूराटोर्क TDCi इंजन के साथ आती है, जो 63bhp और 385Nm टोर्क का उत्पादन करती है, इसे 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेयर किया गया है. छोटे इंजन के साथ-साथ, फोर्ड ने फुली इलेक्ट्रिक पैनारोमिक सनरूफ भी जोड़े हैं, जो  Volkswagen Tiguan, Skoda  जैसी प्रीमियम SUVs में भी मौजूद हैं. अमेज़न पर 32GB स्टोरेज से लैस बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोंस

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Ford Endeavour 2.2l वेरियंट Ford SYNC 3 इंफोटेन्मेंट सेटअप से भी लैस है, जो संगीत और टेलीफोनी के लिए वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ है. इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड सैटेलाइट-लिंक्ड नेविगेशन सिस्टम और डायनेमिक गाइड रेल के साथ रियर व्यू कैमरे जैसी अन्य फंक्शन भी मौजूद हैं. 

फोर्ड ने इसे ‘एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन’ से भी लैस किया है, जो केबिन में नॉइस रद्द करने में सक्षम हैं, और ये पैनारोमिक सनरूफ से भी लैस है, जो मार्केट में इसे प्रीमियम SUVs की कैटेगरी में लाती है.  Ford Endeavour 7 एयरबैग के साथ आती है, जिसमें 'knee' एयरबैग भी शामिल है, ये एयरबैग्स दुर्घटना होने पर आपको सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. 

नई Ford Endeavour 2.2l फोर्ड के टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम से सुसज्जित हैं, ताकि सभी व्हील ड्राइव पावरट्रेन को पूरा किया जा सके.  नई Ford Endeavour वेरियंट अब पूरे भारत में सेल के लिये उपलब्ध है, इसकी कीमत . 29,57,200  रुपये है. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo