खुशखबरी! आ रहा है JioHotstar, कंपनी ने जारी किया टीजर, क्रिकेट से लेकर कंटेंट तक की होगी भरमार, JioCinema होगा बंद?
पिछले साल नवंबर में Disney, Reliance और Viacom18 का विलय हुआ था. इसके बाद से यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म का इंतजार है. अब जाकर Disney Star ने JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय को टीज किया है. इस नए मर्ज प्लेटफॉर्म का नाम JioHotstar रखा जा सकता है.
SurveyJioHotstar के नाम को लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है. खासतौर पर इसके डोमेन को लेकर यह काफी चर्चा में था. इसका नाम अब ऐड स्पॉट और Disney+ Hotstar ऐप पर दिखाई दिया है. इसको लेकर कई यूजर्स ने भी रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि Disney Star ने अपने X हैंडल से एक टीजर शेयर किया है.
इस पोस्ट के साथ “एक नए युग की शुरुआत” लिखा है. इसके कैप्शन में लिखा गया है कि “What happens when two worlds of entertainment merge in the universe?” इसके साथ एक स्टार इमोजी भी डाली गई है. 8 सेकंड्स के इस टीजर में कंपनी ने नए प्लेटफॉर्म को लेकर साफ इशारा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!
Reddit और X पर कुछ पोस्ट में यूजर्स JioCinema के सब्सक्रिप्शन ऑटोपे कैंसिल होने को रिपोर्ट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि ioCinema अब नए सब्सक्राइबर्स नहीं जोड़ना चाहता क्योंकि JioHotstar आने ही वाला है. इसके बाद ioCinema प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को JioHotstar में ट्रांसफर किया जा सकता है.
क्रिकेट मैच भी देखा जा सकेगा
इसके अलावा कई सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि आने वाले TATA WPL (महिला प्रीमियर लीग) को JioHotstar और Star Sports Network (टीवी चैनल) पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. एक और पोस्ट से संकेत मिलता है कि Disney+ Hotstar ने JioCinema Originals और Colors Rishtey हब को ऐड किया है.
What happens when two worlds of entertainment merge in the universe? 🌟
— JioStar (@starindia) February 12, 2025
Stay tuned to know more!⌛️✨ pic.twitter.com/9wETktrmia
कई कंटेंट का एक्सेस एक ही जगह
Disney-Reliance के एक प्लेटफॉर्म की घोषणा करने के बाद एक ही बैनर तले यूजर्स Disney (Disney Originals, Marvel, Star Wars, Nat Geo, Pixar सहित), Warner Bros, HBO, Max Original, Colors के कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे. यहां तक कि प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट भी इस नए प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं.
इसके बाद JioHotstar या JioStar भारत में Netflix और Prime Video को टक्कर दे सकता है. हालांकि, इसके सब्सक्रिप्शन की कीमत पर भी काफी कुछ निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile