Har Ghar Tiranga 2025: आजादी के जश्न में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे लोग, आप भी बनायें ये पल यादगार, बस कल तक है मौका
Har Ghar Tiranga 2025: भारत अपनी 79वीं स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी में जोरों शोरों से लगा हुआ है और इसी कड़ी में संस्कृति मंत्रालय ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का चौथा एडीशन लॉन्च कर दिया है. यह राष्ट्रव्यापी पहल 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक चलेगी और नागरिकों को अपने घर, वर्कप्लेस, स्कूल या किसी भी संस्थान में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करेगी. यह अभियान आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का हिस्सा है, जो देश के स्वतंत्रता संग्राम और विरासत को सम्मानित करता है.
Surveyइस पहल का उद्देश्य है कि हर भारतीय तिरंगा फहराकर और उसकी फोटो शेयर करके देशभक्ति की भावना को और मज़बूत करे. प्रतिभागी न केवल अपना योगदान दर्ज करवा सकते हैं, बल्कि उन्हें एक डिजिटल सर्टिफिकेट मिलेगा और अगर वो चाहें तो एक ई-कार्ड भी ले सकते हैं, जो उनकी भागीदारी का आधिकारिक प्रमाण होगा.
Har Ghar Tiranga 2025: कैसे लें हिस्सा?
इस अभियान में शामिल होने के लिए सबसे पहले अपने घर, वर्कप्लेस, स्कूल या किसी भी पसंदीदा जगह पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. इसके बाद तिरंगे के साथ एक सेल्फी या फोटो लें और इसे अधिकारिक पोर्टल harghartiranga.com/selfie पर अपलोड करें. वेबसाइट पर अपना नाम और मोबाइल नंबर दाल कर एक छोटा-सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आप अपना पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, ‘हर घर तिरंगा’ सर्टिफिकेट एक आधिकारिक डिजिटल यादगार पल है, जिसे आप सुरक्षित रख सकते हैं, प्रिंट कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर करके दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं. फोटो अपलोड करने और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की आखिरी तारिख 15 अगस्त, 2025 है.
इसके अलावा, पोर्टल पर आपको एक व्यक्तिगत ई-कार्ड बनाने का विकल्प भी मिलेगा, जो आपकी भागीदारी का डिजिटल बैज होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद यह ई-कार्ड तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है और सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है.
यह पहल न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और खास बनाती है, बल्कि हर भारतीय को तिरंगे के साथ अपने गर्व और देशप्रेम को दुनिया तक पहुंचाने का अवसर देती है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile