Independence Day 2025: 79वें आजादी के उत्सव पर AI से बनाकर भेजें देशभक्ति भरे स्टीकर्स-कोट्स, दिल जीत लेगा विश करने का अंदाज़

Independence Day 2025: 79वें आजादी के उत्सव पर AI से बनाकर भेजें देशभक्ति भरे स्टीकर्स-कोट्स, दिल जीत लेगा विश करने का अंदाज़

Independence Day 2025: दो दिन बाद 15 अगस्त को पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर लोग राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को शुभकामनाएं भी देते हैं. हालांकि, किसी को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देना हमेशा बेहतर होता है, लेकिन यह हर बार संभव नहीं हो पाता. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मददगार साबित होते हैं, जहां देशभक्ति से भरे पोस्ट और मैसेज पहले से ही छाए हुए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आप हमेशा प्री-मेड व्हाट्सऐप स्टिकर्स डाउनलोड करके अपने दोस्तों और परिवार को भेज सकते हैं, लेकिन अगर आप थोड़े क्रिएटिव और अलग होना चाहते हैं, तो एआई-इमेज जनरेटिंग टूल्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं. एआई टूल्स आपकी तरफ से इमोटिकॉन्स, पोस्ट और कोट्स भी तैयार कर सकते हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए उनके साथ शेयर कर सकते हैं.

Meta AI से बनायें इंडेपेंडेंस डे इमेजेस/कोट्स

एआई-जनरेटेड इमेज बनाने का सबसे आसान तरीका Meta AI है। आइए देखें इससे कैसे इमेज जनरेट की जा सकती है:

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम खोलें.
  • मेटा एआई के लोगो (नीले रंग के घेरे जैसा) पर टैप करें.
  • प्रॉम्प्ट डालें (भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के लिए एक इमेज बनाएं या भारत के स्वतंत्रता दिवस के लिए एक शुभकामना संदेश लिखें / Create an image for India’s 79th Independence Day or Write a wish quote for India Independence Day).
  • मेटा एआई आपके कमांड के आधार पर इमेज या कोट तैयार कर देगा। बेहतर रिजल्ट के लिए आप अपने कमांड को और भी बेहतर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IMDb पर 8 की रेटिंग वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देगी लहालोट!

Microsoft Copilot

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट में भी एआई इमेज जनरेट करने की सुविधा मौजूद है। आप अपने पीसी पर डेडिकेटेड कोपायलट बटन के जरिए या फोन पर डेडिकेटेड ऐप या वेब से कोपायलट का इस्तेमाल कर सकते हैं और कमांड डाल सकते हैं। कोपायलट आपके लिए इमेज, पोस्ट और यहां तक कि इमोटिकॉन्स भी तैयार कर देगा.

Google Gemini

गूगल जेमिनाई भी इमेज क्रिएशन को सपोर्ट करता है। gemini.google.com पर जाएं और ऊपर बताए गए प्रॉम्प्ट डालें. इसके बाद आपको स्वतंत्रता दिवस से जुड़े इमेज, इमोटिकॉन्स और पोस्ट मिल जाएंगे.

अन्य टूल्स भी उपलब्ध

इन सर्विसेज के अलावा मार्केट में कुछ अन्य टूल्स भी मौजूद हैं जिनके जरिए आप स्वतंत्रता दिवस पर भेजने के लिए एआई तस्वीरें, कोट्स और मैसेजेस आदि जनरेट कर सकते हैं. उन टूल्स में Canva, Adobe Firefly, Picstart, Fotor और अन्य शामिल हैं. इन टूल्स में यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर इमेज जनरेट करने के साथ-साथ स्टाइल को कस्टमाइज़ और नतीजों को बदलने का विकल्प भी मिलता है.

पोस्ट और इमेज भेजना

यह समझना जरूरी है कि ये इमेज, पोस्ट आदि उस प्लेटफॉर्म के अंदर ही तैयार होंगे जिसका आप इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए, पहले इन्हें अपने फोन या पीसी में सेव/डाउनलोड करें और फिर फेसबुक, व्हाट्सऐप, स्नैपचैट आदि पर किसी नॉर्मल इमेज या टेक्स्ट मैसेज की तरह भेज दें.

यह भी पढ़ें: Panchayat और Gullak जैसी वेब सीरीज भी पड़ जायेंगी फीकी, हंसा हंसा कर डरा देंगी ये फिल्में.. तीसरी वाली देख याद आ जायेगा ‘पंचायत’ का ‘बिनोद’

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo