IMDb पर 8 की रेटिंग वाली ये सीरीज है कॉमेडी का खजाना, हंसा-हंसा कर पूरे परिवार को कर देगी लहालोट!
अक्सर लोग कोर्टरूम ड्रामा को गंभीर और उबाने वाले मानकर देखने से कतराते हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर 2024 में रिलीज़ हुई एक वेब सीरीज इस सोच को पूरी तरह बदल सकती है. यह शो कोर्टरूम की कार्रवाई को हल्के-फुल्के अंदाज़ और चुलबुले हास्य के साथ पेश करता है, जिससे दर्शकों को एक बिल्कुल अलग और मज़ेदार अनुभव मिलता है. इसमें रवि किशन, निधि बिष्ट जैसे पॉपुलर एक्टर्स के साथ कई दमदार कलाकारों की मौजूदगी इसे और खास बनाती है.
Surveyमजेदार केस और दिलचस्प कहानियां
हम यहां ‘मामला लीगल है’ वेब सीरीज की बात कर रहे हैं. इसकी कहानी पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के उन वकीलों के बारे में है, जिनको ज़्यादा काम नहीं मिलता, लेकिन वो अजीबोगरीब मुकदमों में उलझ जाते हैं. कभी एक तोते पर गाली देने का आरोप लगता है, तो कभी एक पति अपनी पत्नी के खाना न बनाने पर केस दर्ज कर देता है. इन अनोखे मामलों को वकील जिस मजाकिया और सिंपल अंदाज़ में हैंडल करते हैं, वह दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देता है.
यह भी पढ़ें: न कोई बड़ा स्टार न मारधाड़, फिर भी दिलों पर राज कर रही ये साउथ फिल्म, IMDb ने भी दे दी 8.7 की रेटिंग
स्टारकास्ट और निर्देशन
रवि किशन के साथ नैला ग्रेवाल, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस सीरीज में अहम किरदार निभा रहे हैं. सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस इतनी नैचुरल है कि किरदार एकदम असली जैसे लगते हैं. इसका निर्देशन राहुल पांडे ने किया है, जिन्होंने कहानी को मनोरंजक और आकर्षक बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
ट्विस्ट से भरपूर एपिसोड्स
हालांकि यह एक कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा है, लेकिन हर एपिसोड में एक सस्पेंस भी छिपा होता है. शुरुआत में जो केस बिल्कुल सीधा-सादा लगता है, वह अंत तक पहुंचते-पहुंचते चौंका देने वाला मोड़ ले लेता है. यही इसकी सबसे अलग और दिलचस्प बात है.
IMDb रेटिंग और अगले सीज़न की जानकारी
दर्शकों ने ‘मामला लीगल है’ को इतना पसंद किया कि इसे IMDb पर 10 में से 8 की शानदार रेटिंग मिली है. लोगों के पोजिटिव रिव्यूज के चलते इसका दूसरा सीज़न भी घोषित कर दिया गया है.
अगर आपको हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ कोर्टरूम में सेट की गई मजेदार कहानियां देखना पसंद है, तो ‘मामला लीगल है’ आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. यह वेब सीरीज हंसी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है. इसे अपनी वीकेंड वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile