HIGHLIGHTS
नॉन गेमिंग कॉन्टेंट के लिए VR टेक्नॉलॉजी बढ़ाने के लिए HTC खुद का VR एप स्टोर शुरु करने जा रहा है.
VR टेक्नोलोजी बढ़ावा देने के लिेए HTC ने खुद का VR अॅप स्टोर शुरु करने जा रहा है. HTC का यह अॅप स्टोर ऑकलस रिफ्ट और गियर VR को जबरदस्त टक्कर देगा. HTC अगले कुछ ही महीनों में यह VR अॅप स्टोर शुरु करेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य गेमिंग के लिए VR को ज्यादा से ज्यादा महत्त्व देना है.
Surveyयह एप स्टोर 30 से अधिक देशों में शुरु किया जाएगा और जिसमें डेस्कटॉप, मोबाइल अॅप और Vive Home जैसे मल्टिपल प्लैटफॉर्म के लिए इस्तेमाल होगा.
HTC के अनुसार, Viveport VR डेवलपर्स और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को लाँग-टर्म एंगेजमेंट का निर्माण करने में मदद करेगा. जिससे एप खरेदी करना, सब्सक्रिप्शन प्लान्स और डाउनलोड के लिए खर्च करना आदि चीजें की जा सकेगी.
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile