Aadhaar Card New Update: Aadhaar Card को लेकर आज से कुछ साल पहले कुछ कहा जाता तो ऐसा कहा जा सकता था कि यह एक दस्तावेज है जो आपके लिए जरूरी है। लेकिन जब से सरकार ने इसे एक जरूरी दस्तावेज के तौर पर पेश किया है, तब से यह हमारे जीवन का एक अभिन्न यंग बन गया है। आपको आज किसी भी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। अब चाहे आप अपने फोन के लिए सिम लेने जैसा छोटा काम कर रहे हों, अपने बच्चे का स्कूल में दाखिला करा रहे हों। कोई सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हों, या किसी भी गैर सरकारी संगठन से कोई काम करवाना चाहते हों, आपको आधार कार्ड की जरूरत हर जगह होने वाली है।
इसके अलावा आपको UIDAI की ओर से इस बात की भी आजादी दी गई है कि अपने आधार कार्ड में अपने नाम, पता और फोटो को अगर आप चाहते हैं तो बदलाव कर सकते हैं। लोग ऐसा करते भी हैं। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि आप जब चाहे अपने आधार इन चेंज को कर लें तो ऐसा नहीं हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके आधार में कोई बदलाव हो तो ऐसा हो सकता है, लेकिन अगर आप चाहें कि आप बार बार ऐसा कर सकते हैं तो ऐसा संभव नहीं है। आप लिमिट में ही ऐसा कर सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आप अपने नाम, पते और फोटो को कितनी बार आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर चेंज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर दिखाई अपनी बादशाहत, Airtel और Vi को लगा बड़ा झटका