Google Gemini ऐप में आया पावरफुल AI इमेज एडिटर, अब प्रॉम्प्ट से बदल जाएगी आपकी तस्वीरें
Google ने अपने DeepMind डिविजन द्वारा डेवलप किए गए नए इमेज एडिटिंग मॉडल को Gemini ऐप में इंटीग्रेट कर दिया है. यह यूजर्स को सिर्फ एक प्रॉम्प्ट से तस्वीरों को और भी एडवांस्ड तरीकों से मॉडिफाई और क्रिएट करने का ऑप्शन देगा. Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह अपडेट आज से ही उपलब्ध होगा.
Surveyएडिटिंग में मिलेगा फायदा
इसका मकसद एडिटिंग के दौरान लोगों, पालतू जानवरों और परिचित सब्जेक्ट्स को बेहतर ढंग से दिखाना है, जो AI-जनरेटेड इमेज के साथ एक लंबे समय से चली आ रही चुनौती थी. यह अपडेट Gemini में पहले से मौजूद नेटिव इमेज एडिटिंग फीचर्स के बाद आया है. ब्लॉग पोस्ट में आगे बताया गया है कि नए मॉडल का लक्ष्य फोटोज में बदलाव करते समय उनकी असलियत (likeness) बनाए रखना है.
यह एक ऐसी समस्या है जिसके कारण अक्सर गलतियां होती हैं, खासकर जब यूजर्स बाल, कपड़े, एक्सप्रेशन और बहुत कुछ बदलने की कोशिश करते हैं. Google का कहना है कि यह अपडेट ऐसी गलतियों को कम करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि एडिटेड इमेज अभी भी ऑरिजिनल सब्जेक्ट जैसी ही दिखें. इसका यूज करने के लिए, यूजर्स को Gemini को एक प्रॉम्प्ट और इमेज देना होगा.
नए फीचर्स भी जोड़े गए
इसके अतिरिक्त, यह मॉडल नए फीचर्स को भी सपोर्ट करता है. यूजर्स कई फोटोज को अपलोड करके उन्हें एक सिंगल इमेज में ब्लेंड कर सकेंगे, जैसे कि अपनी पोर्ट्रेट को किसी पालतू जानवर की तस्वीर के साथ मिलाकर एक शेयर्ड सीन बनाना. यह मॉडल मल्टी-स्टेप या ‘मल्टी-टर्न’ एडिटिंग को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स एक ही इमेज के भीतर अलग-अलग एलिमेंट्स को बार-बार मॉडिफाई कर सकते हैं.
उदाहरण के लिए, आप एक डिजिटल रूम की दीवारों को फिर से पेंट कर सकते हैं, फिर उसमें फर्नीचर, पेंटिंग्स और बहुत कुछ जोड़ सकते हैं, वह भी पिछले एडजस्टमेंट को खोए बिना.
कंपनी ने यह भी कहा कि यह मॉडल यूजर्स को विजुअल स्टाइल्स को एक ऑब्जेक्ट से दूसरे पर ट्रांसफर करने देगा, जैसे कि फूलों की पंखुड़ियों के टेक्सचर को कपड़ों पर लागू करना या एक इमेज से पैटर्न लेकर दूसरे को रिडिजाइन करना. सब्जेक्ट के ऑरिजिनल अपीयरेंस को बनाए रखते हुए बैकग्राउंड में बदलाव और कॉस्ट्यूम में फेरबदल भी संभव है.
टेक जायंट ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि Gemini ऐप के जरिए प्रोड्यूस या एडिट की गई सभी इमेजेज पर एक विजिबल वॉटरमार्क और उन्हें AI-जनरेटेड के रूप में पहचानने के लिए एक इनविजिबल SynthID डिजिटल वॉटरमार्क लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile