Google ने पेश किया पावरफूल AI Tool, लिखने मात्र से बन जाएगी फोटो/वीडियो देखें पूरी डिटेल्स
Google ने मंगलवार को Veo 3 की घोषणा की है, यह कंपनी का AI वीडियो जेनरेटर टूल है, जो न केवल वीडियो बनाता है, बल्कि उसमें ऑडियो को भी जोड़ सकता है। यह AI टूल OpenAI के Sora वीडियो जेनरेटर को टक्कर दे सकता है, हालांकि इसकी सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो यह वीडियो के साथ ऑडियो को भी इन्टीग्रेट कर सकता है। कंपनी ने इसे लेकर यह भी अपने Google I/O 2025 के दौरान बताया है कि Veo 3 में किरदारों के बीच संवाद और जानवरों की आवाज़ों जैसे ऑडियो शामिल किए जा सकते हैं।
SurveyGoogle DeepMind के प्रोडक्ट वाइस प्रेसिडेंट एली कोलिन्स ने मंगलवार को एक ब्लॉग में कहा, “Veo 3 टेक्स्ट और इमेज प्रॉम्प्ट्स से लेकर वास्तविक दुनिया की भौतिकी और सटीक लिप-सिंकिंग तक में उत्कृष्ट है।”
किन यूजर्स को मिलेगा इस्तेमाल करने का मौका?
यह वीडियो-ऑडियो AI टूल मंगलवार से अमेरिका में Google के नए $249.99 प्रति माह वाले Ultra सब्सक्रिप्शन प्लान के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हो जाने वाला है, इस टूल को खासतौर पर AI पसंद करने वाले और इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, Veo 3 Google के Vertex AI एंटरप्राइज़ प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
We’re also launching Veo 3, our state-of-the-art video generation model.
— Google Gemini App (@GeminiApp) May 20, 2025
Veo 3 lets you generate videos with sound effects, background noises and even dialogue.#GoogleIO pic.twitter.com/atVx6HvI9R
Google ने Imagen 4 को भी कर दिया लॉन्च!
Google ने Imagen 4 की भी घोषणा की, जो इसका लेटेस्ट इमेज-जेनरेशन टूल है। कंपनी का कहना है कि यह टूल यूजर प्रॉम्प्ट्स के आधार पर हाई-क्वालिटी इमेज बना सकता है। इसके साथ ही, Google ने Flow नामक एक नया फिल्ममेकिंग टूल भी पेश किया, जो यूजर्स को स्थान, शॉट्स, और स्टाइल प्राथमिकताओं का वर्णन करके सिनेमाई वीडियो बनाने की सुविधा देता है। इस टूल को Gemini, Whisk, Vertex AI, और Workspace के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
Get ready for Imagen 4 🎨 capable of creating richer images, with more nuanced colors, intricate details and superior typography.
— Google DeepMind (@GoogleDeepMind) May 20, 2025
Tap each photo below to see more. 👀 pic.twitter.com/W0vDYu4Z4R
ये लेटेस्ट लॉन्च ऐसे समय में आए हैं, जब जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट्स के लिए इमेजरी और वीडियो लोकप्रिय उपयोग के मामले बन रहे हैं। OpenAI के CEO सैम अल्टमैन ने मार्च में कहा था कि ChatGPT का 4o इमेज जेनरेटर इतना लोकप्रिय था कि इसने कंपनी के कंप्यूटिंग चिप्स को “पिघला” दिया, जिसके कारण कंपनी को इस फीचर के उपयोग को अस्थायी रूप से सीमित करना पड़ा।
Veo 2 को भी किया गया है अपडेट!
कंपनी ने अपने Veo 2 वीडियो जेनरेटर को भी अपडेट किया है, जिसमें यूजर्स अब टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के ज़रिए वीडियो में ऑब्जेक्ट्स ऐड करने की या उन्हें हटा देने की क्षमता को प्राप्त करने वाले हैं। इसके अलावा, Google ने अपने Lyria 2 म्यूजिक-जेनरेशन मॉडल को YouTube Shorts प्लेटफॉर्म और Vertex AI का उपयोग करने वाले क्रिएटर्स के लिए भी शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Aashram में Baba Nirala को भी दे दे मात, ऐसी है Osho की ये वाली डाक्यूमेंट्री, लिस्ट का 5वां शो उड़ा देगा होश
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile