ये 7 एंड्रॉयड ऐप चुरा रहे हैं आपका फेसबुक पासवर्ड, अभी अपने फोन से करें डिलीट

ये 7 एंड्रॉयड ऐप चुरा रहे हैं आपका फेसबुक पासवर्ड, अभी अपने फोन से करें डिलीट
HIGHLIGHTS

हाल ही में ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट में कुछ एंड्रॉइड ऐप का उल्लेख किया गया है, जिन्हें फेसस्टीलर नामक स्पाइवेयर मिला है।

स्पाइवेयर एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स की निजी जानकारी चुरा रहा है।

अगर इनमें से कोई भी ऐप आपके फोन में है, तो बिना देर किए अभी ऐप को अनइंस्टॉल कर दें।

Google Play Store के हर सेक्शन में हजारों मोबाइल ऐप हैं और अक्सर ऐसा होता है कि लोग इन्हें बिना सोचे-समझे अपने फोन में डाउनलोड कर लेते हैं। यह एक गलती तब बहुत भारी हो जाती है और लोग धोखे के शिकार हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: 20 मई को Amazon Prime पर रिलीज़ होगी Acharya

हाल ही में ट्रेंड माइक्रो की एक रिपोर्ट में कुछ एंड्रॉइड ऐप का उल्लेख किया गया है, जिनमें फेसस्टीलर नामक स्पाइवेयर मिला है। यह स्पाइवेयर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की निजी जानकारियां चुरा रहा है। यहाँ आप जान सकते है कि आखिर कौन से हैं ये ऐप और कैसे आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। क्या आप इनमें से किसी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो बिना देर किए अपने फोन से इन ऐप्स को अभी हटा दें।

यह भी पढ़ें: जेब में ड्राइविंग लाइसेन्स न होने पर भी नहीं कटेगा चालान! इन यूजर्स के बड़े काम आएगी ये ट्रिक

Apps

इस Android ऐप्स को अभी फ़ोन से हटाएं:

Enjoy Photo Editor
Daily Fitness OL
Photo Gaming Puzzle
Panorama Camera
Business Meta Manager
Swarm Photo
Cryptomining Farm Your own Coin

यह भी पढ़ें: मीडियाटेक डिमेन्सिटी 8100-मैक्स SoC के साथ लॉन्च हुआ OnePlus Ace Racing Edition

अगर आपके फोन में उपरोक्त में से कोई भी ऐप है, तो बिना देर किए ऐप को अभी अनइंस्टॉल कर दें। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनमें मैलवेयर होता है, यह एक प्रकार का वायरस जो उपयोगकर्ताओं को फेसबुक में लॉग इन करने की अनुमति देता है और फिर जावास्क्रिप्ट कोड दर्ज करके उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी को चुरा लेता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर सेल में आ रहा है दुनिया का सबसे पतला 5G फोन, Moto Edge 30

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo