बस कुछ दिन और.. Starlink के भारत लॉन्च को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, कंपनी तैयार!
Elon Musk की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कंपनी Starlink जल्द भारत में एंट्री के लिए तैयार है. भारत में Starlink की एंट्री का रास्ता साफ होने वाला है. यानी कंपनी भारत में स्टारलिंक लॉन्च के एक कदम और करीब पहुंच गई है. कंपनी ने इसके लिए भारत के अंतरिक्ष नियामक को जरूरी आवेदन दे दिया है.
Surveyद इकोनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट किया है कंपनी ने क्लीयरेंस के लिए सभी जरूरी जानकारी जमा कर दी. भारतीय अंतरिक्ष नियामक की मंजूरी मिलने के बाद Starlink की एंट्री भारत में शुरू हो जाएगी. इससे लाखों लोगों का फायदा मिलेगा. खासतौर पर दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्टेहल इंटरनेट कनेक्शन मिल पाएगा.
हालांकि, फिलहाल इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड अथॉराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) की स्टैंडिंग कमेटी एप्लिकेशन की जांच करेगी. इसमें गृह मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. आपको बता दें कि भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस को लॉन्च करने के लिए स्टारलिंक को दूरसंचार और स्पेक्ट्रम विभाग से एक ऑपरेटर लाइसेंस की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: मोबाइल को बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म.. 7500mAh बैटरी के साथ आने वाला है iQOO का फोन, देखें संभावित फीचर्स
अमेरिकी दौरे के बाद एंट्री की चर्चा तेज
आपको बता दें कि हाल ही में नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे. वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत के लिए गए थे. इस दौरे के दौरान ही उनकी मुलाकात Elon Musk के साथ भी हुई थी. अब कुछ दिनों के बाद ही स्टारलिंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अमेरिका में हुई मीटिंग के दौरान ही स्टारलिंक को लेकर भी बातचीत हुई.
Starlink की भारत में एंट्री लंबे समय अटकी हुई है. कंपनी को अभी फिलहाल जरूरी लाइसेंस नहीं दिए गए हैं. इसके अलावा अभी भी स्पेक्ट्रम आवंटन पर बहस चल रही है. मुख्य विवाद स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर है. भारतीय टेलीकॉम कंपनियां नीलामी के जरिए स्पेक्ट्रम आवंटन देने की मांग कर रही थी. लेकिन फिर सरकार ने साफ किया है इसको प्रशासनिक तरीके से ही आवंटित किए जाएंगे.
Starlink से सभी को नहीं होगा फायदा
हालांकि, Starlink आने के बाद भी आमलोगों के लिए यह काफी सस्ता नहीं रहने वाला है. माना जा रहा है कि इसकी महीने की कीमत और हार्डवेयर कॉस्ट इसको महंगा बना देती है. हालांकि, इसका फायदा दूर-दराज या ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगा जहां पर पारंपरिक इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है या काफी स्लो है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का तोहफा! डेढ़ रुपये से भी कम में मिल रहा JioHotstar सब्सक्रिप्शन, वेब-सीरीज और मूवी का है खजाना
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile