क्या है Baby Grok? क्या बच्चों का बचपन छिनने की तैयारी? या बनेगा मददगार, समझ लें पूरा गुना गणित

क्या है Baby Grok? क्या बच्चों का बचपन छिनने की तैयारी? या बनेगा मददगार, समझ लें पूरा गुना गणित

हाल ही में एलन मस्क ने देर रात एक पोस्ट के ज़रिए ऐलान किया है कि उनका एआई स्टार्टअप xAI जल्द ही बच्चों के लिए एक “किड-फ्रेंडली” वर्ज़न लॉन्च करेगा, जिसका नाम “Baby Grok” होगा. यह ऐलान मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से किया। xAI का Baby Grok पहली बार बच्चों के लिए डेडिकेटेड एआई टूल होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, Baby Grok एक स्टैंडअलोन एआई चैटबॉट होगा जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है. यह मौजूदा कॉन्ट्रोवर्शियल Grok एआई से बिल्कुल अलग होगा और बच्चों के लिए सुरक्षित, शैक्षिक और उम्र के अनुसार उपयुक्त बातचीत सुनिश्चित करेगा. Baby Grok को ख़ासतौर से फैमिली-फ्रेंडली कंटेंट, मजबूत पेरेंटल कंट्रोल और संवेदनशील विषयों से दूरी बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा.

हालांकि फिलहाल Baby Grok के फीचर्स या रिलीज़ डेट को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन Fox Business की रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई महत्वपूर्ण पहलू शामिल होंगे:

  • बच्चों के लिए उम्र के अनुसार और एजुकेशनल कंटेंट
  • फैमिली-फ्रेंडली और नियंत्रित बातचीत का एनवायरनमेंट
  • मजबूत पेरेंटल कंट्रोल और सेफ्टी फ़ीचर्स
  • एआई को ऐसे डेटा से ट्रेन किया जाएगा जो बच्चों के लिए पूरी तरह सुरक्षित हो

विवादों में Grok एआई

Grok एआई चैटबॉट पिछले कुछ महीनों में कई विवादों में रहा है। इसमें दक्षिण अफ्रीका में कथित “श्वेत नरसंहार”, अडोल्फ हिटलर की तारीफ, और खुद को “MechaHitler” कहने जैसे बयान शामिल हैं. ऐसे में Baby Grok की घोषणा को xAI की ओर से ब्रांड इमेज सुधारने की एक पहल माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: PAN Card Fraud: कहीं आपके नाम पर तो नहीं लिया गया लोन? पैन से होने वाले फर्जीवाड़े का ऐसे लगाएं पता

एडल्ट अवतार ‘Ani’ को लेकर उठा विवाद

Baby Grok की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब Grok4 की लॉन्चिंग के साथ xAI ने कुछ नए AI अवतार भी पेश किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में है Ani, जो एक एनिमे-स्टाइल की एडल्ट एआई कम्पेनियन है. Ani को एक ब्लैक कॉर्सेट ड्रेस, फिशनेट टाइट्स और लेस चोकर पहने एक आकर्षक यंग लेडी के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो धीमी और मोहक आवाज़ में यूज़र से बात करती है.

हालांकि ऐप में NSFW (एडल्ट मोड) और Kid Mode जैसे विकल्प दिए गए हैं, लेकिन यूज़र्स ने शिकायत की है कि इन सेटिंग्स को बदलने पर भी Ani की कम्यूनिकेशन स्टाइल पर कोई खास असर नहीं पड़ता. Ani को लेकर मस्क को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा है, खासतौर पर इस बात को लेकर कि बच्चे भी गलती से ‘किड मोड’ में ऐसे बॉट से बात कर सकते हैं.

एक लाइवस्ट्रीम के दौरान Grok4 की क्षमताओं पर बात करते हुए मस्क ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यह एआई इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में नई टेक्नोलॉजीज की खोज करेगा. मुझे हैरानी होगी अगर ऐसा नहीं हुआ.”

मस्क अपने एआई ब्रांड Grok को OpenAI के ChatGPT, Google के Gemini, और Anthropic के Claude जैसे चैटबॉट्स के मुकाबले लाने की कोशिश कर रहे हैं. Baby Grok को इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है ताकि बच्चों और परिवारों के बीच xAI की पहुंच और भरोसा बढ़ाया जा सके.

यह भी पढ़ें: होश उड़ा देगा इस थ्रिलर फिल्म का सस्पेंस, चंद मिनटों में आता है ऐसा ट्विस्ट, झकझोर देगी कहानी, IMDb रेटिंग 8

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo