Jio, BSNL और Airtel यूजर्स की हो गई मौज, टावर न रहने पर भी कर सकेंगे कॉल! लॉन्च हुई कमाल की सर्विस

Jio, BSNL और Airtel यूजर्स की हो गई मौज, टावर न रहने पर भी कर सकेंगे कॉल! लॉन्च हुई कमाल की सर्विस

Reliance Jio, BSNL और Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब यूजर्स अपने सिम के नेटवर्क ना होने पर भी कॉल कर सकते हैं. इसके लिए वे किसी भी उपलब्ध नेटवर्क से अपने सिम को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए भारत सरकार ने ट्रा सर्कल रोमिंग (ICR) सुविधा लॉन्च की है. हालांकि, यह सुविधा केवल 4G यूजर्स को मिलेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

17 जनवरी को हुए एक कार्यक्रम के दौरान सरकार ने डिजिटल भारत निधि (DBN) द्वारा फंडेड 4G मोबाइल साइटों को दिखाते हएउ इस सर्विस को लॉन्च किया. यानी किसी भी नेटवर्क के यूजर्स एक ही DBN- फंडेड टावर के माध्यम से 4G सर्विसेज एक्सेस कर सकते हैं. दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स (TSP) को सरकार द्वारा फंडेड मोबाइल टावरों पर इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर करने की परमिशन मिल गई है.

एक ही टावर से कई कनेक्टिविटी

इससे अलग-अलग नेटवर्क के कस्टमर्स एक ही टावर से 4G कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. इससे टेलीकॉम कंपनियों को भी फायदा मिलेगा. इससे कई टावरों की जरूरत कम हो जाती है. यानी टेलीकॉम कंपनियां का काम कम टावर इंस्टॉलेशन से भी चल जाएगा. इससे इन टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स को बिना ज्यादा लागत लगाए बेहतर मोबाइल सर्विस मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

रिपोर्ट के अनुसार, इस पहल का मकसद लगभग 27,000 टावरों का उपयोग करके 35,400 से ज्यादा ग्रामीण और दूरदराज के गांवों के लिए रिलाएबल 4G कनेक्टिविटी बढ़ाना है. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने DBN द्वारा फंडेड 4G मोबाइल साइटों पर ICR सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की.

मोबाइल सर्विस के ज्यादा ऑप्शन्स

उन्होंने इस पहल के महत्त्व पर जोर दिया. सिंधिया ने हाईलाइट किया कि तीन मेजर टेलीकॉम कंपनियां – BSNL, Airtel और Reliance – DBN द्वारा फंडेड सभी लोकेशन्स पर अपने नेटवर्क को शेयर करने के लिए कोलैबोरेट कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसका मकसद केवल कनेक्टिविटी बढ़ाने तक सीमित नहीं है. इससे देशभर के यूजर्स को उनकी मोबाइल सर्विस के बारे में ज्यादा ऑप्शन देना है.

आपको बता दें कि डिजिटल भारत निधि (DBN) को पहले यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) के नाम से जाना जाता था. यह ग्रामीण और रिमोट क्षेत्रों में मोबाइल टावरों के इंस्टॉलेशन के लिए फंडिंग करके मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में क्रुशियल भूमिका निभाता है.

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo