PUBG Mobile 0.11.5 बीटा अपडेट आया सामने, नई राइफल, बोनस चैलेंज और नए व्हीकल हुए शामिल

PUBG Mobile 0.11.5 बीटा अपडेट आया सामने, नई राइफल, बोनस चैलेंज और नए व्हीकल हुए शामिल
HIGHLIGHTS

PUBG Mobile को मिलने वाले इस नए अपडेट में आपको बहुत कुछ नया और बहुत कुछ पहले जैसा ही देखने को मिलने वाला है.

PUBG Mobile की ओर से अभी हाल ही में 0.11.5 बीटा अपडेट जारी कर दिया है, यह इस बार नए नए हथियारों नूर नई खूबियों के सामने आने वाला है. इस नए एडिशन में आपको एरंगल और मिरामार में डायनामिक वेदर मिलने वाला है, इसके अलावा PUBG Mobile Zombie Mode में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

यह नया बीटा अपडेट 1.7GB का एंड्राइड पैकेज है. इस नए बीटा अपडेट में आपको G36C राइफल और TUkshai मिलने वाला है, यह इसके पहले Sanhok में मिल रहा था. इसके अलावा आपको बता देते हैं कि पिछला अपडेट एक बड़ा अपडेट था, जिसमें हमने Survival Till Dawn जोम्बी मोड को देखा था, हालाँकि नए अपडेट ज्यादा बड़ा नहीं है, इसमें कुछ ही बदलाव किये गए हैं. 

PUBG Mobile 0.11.5 बीटा में क्या मिल रहा है नया 

इस नए अपडेट के बारे में काफी कुछ सामने आ चुका है. इसके लिए कंपनी ने एक चेंजलोग भी जारी किया है. इस चेंजलोग में आपको सबसे पहले यह देखने को मिलने वाला है कि इस नए अपडेट के बाद गेम में आपको Vikendi Map में G36C राइफल मिल जाने वाली है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसके माध्यम से आप 5.56mm राउंड चला सकते हैं, और यह स्टॉक्स से भी लैस है. Vikendi में यह Gun SCAR-L को रिप्लेस करने वाली है. इसके अलावा अगर हम Tukshai की बात करें तो यह Jeep को रिप्लेस करेगा, इसके अलावा Dacia और Mini bus को भी रिप्लेस कर सकता है. इसके अलावा इस गेम में जोम्बी भी एक ऐसे मोड कर पड़ जाने वाले हैं, जहां वह कुछ कमजोर महसूस होंगे और आप उन्हें आसानी से मार सकते हैं. यह गेम में समय के साथ साथ होता रहने वाला है. 

हालाँकि अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह अपडेट गेम में कब तक मिलने वाला है, लेकिन इतना जरुर है कि आने वाले कुछ समय में आप इस छोटे से अपडेट को देखने वाले हैं, हालाँकि अभी भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको इसके बीटा अपडेट को अपने फोन में डालना होगा, उसके बाद ही आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद

Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo