PUBG Lite बीटा 4 जुलाई से भारत में होगा उपलब्ध

PUBG Lite बीटा 4 जुलाई से भारत में होगा उपलब्ध
HIGHLIGHTS

होन्ग कोंग, ताईवान, ब्राज़ील और बांग्लादेश में है उपलब्ध

4 जुलाई से भारत में होगा उपलब्ध

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम PUBG ने भारत में अपने PUBG Lite Beta सर्विस के लॉन्च का खुलासा कर दिया है। निर्माताओं ने पिछले महीने ही PUBG Lite के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए थे। यह वर्जन लो-एंड PC गेमिंग के लिए है जिसे पहले ही होन्ग कोंग, ताईवान, ब्राज़ील और बांग्लादेश में उपलब्ध कराया जा चुका है। 

4 जुलाई से PUBG Lite बीटा सर्विसेज़ भारत, नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, पाकिस्तान और श्री लंका में उपलब्ध हो जाएगी। कम्पनी भारत में गेमर्स के लिए अतिरिक्त हिंदी भाषा को भी जोड़ सकती है। फेसबुक पर PUBG लाइट इंडिया के आधिकारिक पेज द्वारा इसकी आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा की गई है।

 PUBG कोर्पोअर्तिओन के PUBG Lite VP और हेड Brady Choi ने कहा कि, हम पूरी दुनिया में PUBG Lite लाने के लिए काफी खुश हैं और दक्षिणी एशिया में हमारे पास बहुत से उत्साही PUBG प्लेयर्स हैं जो हमारे फोकस करने के लिए मुख्य वजह बन जाते हैं। 

PUBG Lite लोवर-एंड हार्डवेयर के लिए होगा और गेम के लिए यह हार्डवेयर होना ज़रूरी है।

मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट

  • CPU: Core i3 @2.4Ghz
  • रैम: 4GB
  • GPU: Intel HD 4000
  • HDD: 4GB
  • OS: Windows 7,8,10 64Bit

रिकमेंड सिस्टम रिक्वायरमेंट

  • CPU: Core i5 @2.8Ghz
  • रैम: 8GB
  • GPU: Nvidia GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
  • HDD: 4GB
  • OS: Windows 7,8,10 64Bit

PUBG Lite PC बीटा के प्री-रजिस्ट्रेशंस 20 जून को शुरू हुए थे। यह प्री-रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई रात 12:00 AM तक खुले हैं। 4 जुलाई से गेम का बीटा वर्जन भारत में उपलब्ध हो जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo