एसर ने भारत में नई प्रिडेटर सीरीज की पेश

एसर ने भारत में नई प्रिडेटर सीरीज की पेश
HIGHLIGHTS

एसर की इस प्रिडेटर सीरीज में प्रिडेटर 15 और 17 नोटबुक्स और G3 और G5 डेस्कटॉप, के साथ ही मॉनीटर्स, प्रोजेक्टर्स और गेमिंग एक्सेसरीज शामिल हैं.

एसर ने अपनी नई प्रिडेटर सीरीज के तहत गेमिंग नोटबुक्स, डेस्कटॉप, प्रोजेक्टर्स और मॉनीटर्स को भारत में पेश किया है. एसर प्रिडेटर 15 और 17 गेमिंग नोटबुक्स हैं, G3 और G5 डेस्कटॉप हैं, Z650 एक गेमिंग प्रोजेक्टर है, और X34 और Z35 गेमिंग मॉनीटर्स हैं. इसके साथ ही एसर ने प्रिडेटर सीरीज के तहत गेमिंग एक्सेसरीज, माउस, माउसपैड, हेडसेट और बैकपैक को पेश किया गया है. प्रिडेटर 15 और प्रिडेटर 17 नोटबुक्स भारत में अप्रैल से उपलब्ध होगी और इनकी कीमत Rs. 1,79,000 है. G सीरीज के डेस्कटॉप मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, इनकी कीमत Rs. 1,20,000 से शुरू है. प्रिडेटर गेमिंग मॉनीटर्स भी अप्रैल से ही सेल के उपलब्ध होंगे और इनकी कीमत Rs. 39,000 से शुरू होकर Rs. 1,10,000 तक जाएगी, वहीँ Z650 प्रोजेक्टर की कीमत Rs. 1,29,000 रखी गई है.

एसर प्रिडेटर 15 और 17 गेमिंग नोटबुक्स 6th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ ही NVIDIA GeForce ग्राफ़िक्स, DDR4 मैमोरी, और PCI सॉलिड स्टेट ड्राइव से लैस है. यह डिवाइस प्रिडेटर फ्रॉस्टकोर के साथ पेश की गई है, जो एक कूलर मास्टर फेन मोडुल है, जिसे ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव में डाला जाता है और यह डिवाइस को ठंडा रखता है. यह नोटबुक्स प्रिडेटर सेंस गेमिंग कंट्रोल पैनल के साथ आता है, इसके जरिए यूजर कुछ फीचर्स को अपने हिसाब से बदल सकते हैं और इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं. प्रिडेटर 15 में 15.6-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो फुल HD डिस्प्ले और 4K अल्ट्रा HD पैनल के ऑप्शन के साथ आती है. प्रिडेटर 17 में 17.3-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह डिवाइस साउंडपौंड 4.1  के साथ आती है, जिसमें 4 बिल्ट-इन स्पीकर्स और दो सबवूफर्स मौजूद होते हैं. प्रिडेटर 15 में साउंडपौंड 2.1 भी दिया गया है, जिसमे दो स्पीकर्स और एक सबवूफ़र मौजूद है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

प्रिडेटर G6 गेमिंग डेस्कटॉप 6th जनरेशन इंटेल कोर i7-6700K से लैस है, और यह 64GH  DDR4 ड्यूल-चैनल मैमोरी के साथ आता है. यह डेस्कटॉप “वन-पंच” CPU ओवरक्लोककिंग और एक आइसटनल कुलिंग सिस्टम से लैस है. यह डिवाइस NVIDIA GeForce GTX 980 और प्रिडेटरसेंस कंट्रोल हब के साथ आती है. यह क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर X-Fi MB5 ऑडियो से लैस है. यह 4TB स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है.

प्रिडेटर Z650 एक गेमिंग प्रोजेक्टर है, यह शोर्ट-थ्रो टेक्नोलॉजी से लैस है, जो यूजर को 1.5 मीटर की दूरी से 100-इंच की इमेज को प्रोजेक्ट कर सकती है. यह डिवाइस फुल HD प्रोजेक्शन के साथ आती है. यह बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है. प्रिडेटर X34 मॉनिटर एक 34-इंच कर्वेड मॉनिटर है. यह मॉनिटर डिस्प्लेपोर्ट और HDMI इनपुट्स के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन USB 3.0 हब से लैस है. प्रिडेटर Z35 एक 35-इंच का कर्वेड अल्ट्रा-वाइडस्क्रीन मॉनिटर है.

इसे भी देखें: आसुस ने 4 ROG लैपटॉप और 2 डेस्कटॉप किए लॉन्च

इसे भी देखें: सोनी जल्द ही लाने वाला है अपना 6-इंच वाला Xperia M Ultra

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo