The Family Man Season 3 की रिलीज़िंग को लेकर इंटरनेट पर मची हलचल, ये हो सकती है Manoj Bajpayee स्टारर की रिलीज़ टाइमलाइन
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज The Family Man के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! इस स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज़ का तीसरा सीज़न जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाला है. एक्टर दर्शन कुमार ने कन्फर्म किया है कि शो अगले दो से तीन महीनों के अंदर स्ट्रीम होगा. इसका मतलब है कि साल खत्म होने से पहले ही मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे, जहां वह अपनी दोहरी जिंदगी को संभालते दिखाई देंगे, जिनमें हाई-स्टेक्स मिशन और पारिवारिक उलझनें हैं.
Surveyक्या बोले दर्शन कुमार?
Zoom TV से बातचीत में दर्शन कुमार ने कहा, “द फैमिली मैन 3 बहुत जल्द आने वाली है. अगले दो-तीन महीनों के अंदर आ जानी चाहिए. इस बार मेजर समी़र आपको सरप्राइज देगा. वो एक मास्टरमाइंड है जिसने इंडिया के खिलाफ लोगों को लाया है. मेजर समीर इस बार बहुत शॉक कर देगा.”
इस तीसरे सीज़न में ‘द फैमिली मैन’ की प्राइमरी कास्ट को जयदीप अहलावत और निमरत कौर जॉइन कर रहे हैं. दर्शन ने अपने नए को-स्टार्स को सराहना देते हुए कहा, “कमाल के दो नए चेहरे जुड़े हैं हमारे साथ तो और भी अच्छा होने वाला है.”
टीज़र ने बढ़ाई उत्सुकता
सीज़न 3 का टीज़र 58 सेकंड लंबा है और शुरुआत से ही दर्शकों को बांध लेता है. इसमें दिखाया गया है कि श्रीकांत तिवारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और अंडरकवर मिशन के बीच जूझ रहे हैं. वीडियो के आखिर में जयदीप अहलावत को बाइक पर केप पहने दिखाया गया है, जबकि निमरत कौर एक डार्क रेस्टोरेंट सीन में सस्पेंस बढ़ाती नज़र आती हैं.
कास्ट और कहानी
मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, शारीब हाशमी, अशलेशा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी वापसी कर रहे हैं. यानी तिवारी परिवार एक बार फिर शो का इमोशनल दिल बनेगा. वहीं, अहम किरदारों में जयदीप अहलावत और निमरत कौर का जुड़ना सीज़न का सबसे बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है.
मेकर और प्लेटफॉर्म का रिएक्शन
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा था कि “द फैमिली मैन दुनिया भर में प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइज़ीज़ में से एक है. सीज़न 2 के बाद से ही दर्शक लगातार तीसरे सीज़न की मांग कर रहे थे.”
निर्माता राज एंड डीके और लेखक सुमन कुमार ने वादा किया है कि इस बार कहानी और भी बड़े पैमाने पर पेश की जाएगी. उनके अनुसार, “सीज़न 3 में श्रीकांत और उनकी टीम को बेहद कठिन हालात का सामना करना पड़ेगा. धमाकेदार एक्शन और गहरे भावनात्मक संघर्ष के बीच इस बार खतरे और ज्यादा पेचीदा होंगे, और श्रीकांत की निजी ज़िंदगी पहले से ज्यादा उलझ जाएगी.”
सीरीज़ का सफर
2019 में शुरू हुई द फैमिली मैन ने भारतीय वेब सीरीज़ की दुनिया में नया स्टैंडर्ड बनाया है. पहले दो सीज़न ने दर्शकों से जबरदस्त सराहना पाई और अब तीसरे सीज़न से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile