Panchayat Season 5 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 8 एपिसोड की सीरीज, नहीं रुकेंगे हंसी के ठहाके, IMDb रेटिंग धांसू
प्राइम वीडियो सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के पांचवे की अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है और उम्मीद है कि इसका अगला सीज़न 2027 में देखने को मिल सकता है. नए सीज़न को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन उससे पहले हम आपके लिए एक और शो लेकर आए हैं, जो आपको लगभग उतना ही पसंद आ सकता है, क्योंकि इसमें भी आपको वही टिपिकल गांव वाला फील, भरपूर हंसी-मज़ाक, कॉमेडी और हल्की-फुल्की ड्रामा की झलक देखने को मिलेगी. अगर आपने पंचायत और गुल्लक जैसी सीरीज का आनंद लिया है, तो यह सीरीज भी यकीनन आपको उतनी ही पसंद आएगी.
Survey3 सीज़न में हुई रिलीज़
इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीज़न आ चुके हैं और तीनों ही सीज़न ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. सीरीज में कुल मिलाकर 24 एपिसोड्स हैं. इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं करती बल्कि दर्शकों को हल्के-फुल्के व्यंग्य और मज़ाक के साथ जोड़ लेती है. खासकर, इसमें राजनीति, सामाजिक व्यंग्य, कॉमेडी और रिश्तों का जबरदस्त मेल है, जो इसे बाकी कॉमेडी शोज़ से अलग बनाता है.
IMDb पर बढ़िया रेटिंग
हम यहां बात कर रहे हैं ज़ाकिर खान की सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ की, जिसमें लोकल राजनीति और आम आदमी के संघर्ष को बेहद मज़ेदार अंदाज में पेश किया गया है. इसके हर सीज़न में 8 एपिसोड्स हैं और इसकी कहानी इतनी रोमांचक और कॉमिक है कि दर्शक इसे बिंज-वॉच करने से खुद को रोक नहीं पाते. IMDb पर इसे 7.5 की रेटिंग मिली है.
सीरीज की कहानी
‘चाचा विधायक हैं हमारे’ की कहानी रॉनी पाठक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भोपाल का एक सीधा-सादा लड़का है लेकिन अपनी लाइफ में इम्प्रेशन जमाने के लिए लोगों से झूठ बोलता है कि उसके चाचा विधायक हैं. इसी झूठ से शुरू होती है मज़ेदार घटनाओं की एक सीरीज़, जिसमें दोस्ती, मोहब्बत, राजनीति और कॉमेडी का तड़का लगा हुआ है. शो की सबसे बड़ी खासियत इसका देसी ह्यूमर, रिलेटेबल किरदार और ज़ाकिर खान की खास कॉमिक टाइमिंग है, जो इसे यूथ के बीच बेहद पॉपुलर बना देती है.
सीरीज की कास्ट और प्लेटफॉर्म
इस सीरीज में ज़ाकिर खान के अलावा कुमार वरुण, राहुल टीवरेकर, आभा बनर्जी और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. इसे अमेज़न प्राइम वीडियो और MX प्लेयर पर देखा जा सकता है. इसमें जहां हल्की-फुल्की कॉमेडी है, वहीं दोस्ती और परिवार से जुड़े इमोशनल मोमेंट्स भी इसे और दिलचस्प बनाते हैं.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile