OTT This Week: इस हफ्ते बड़ा धमाका, मोहनलाल की L2: Empuraan समेत सैफ अली की Jewel Thief तक, बना लें देखने का प्लान

OTT This Week: इस हफ्ते बड़ा धमाका, मोहनलाल की L2: Empuraan समेत सैफ अली की Jewel Thief तक, बना लें देखने का प्लान

OTT This Week: इस हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की धमाकेदार रेंज आ रही है. रोमांचक थ्रिलर्स, पावरफुल सीक्वल्स, इमोशनल ड्रामे से लेकर अनोखी कॉमेडी तक. चाहे आप मलयालम सिनेमा के फैन हों, K-ड्रामे पसंद करते हों, हाइस्ट एडवेंचर्स में खो जाना चाहते हों या साइकोलॉजिकल थ्रिलर्स का मजा लेते हों, हर किसी के लिए कुछ खास है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

L2: Empuraan

कहां देखें- JioHotstar

मोहनलाल ‘Lucifer’ ट्रिलॉजी के दूसरे चैप्टर में स्टीफन नेडमपल्ली के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं. Prithviraj Sukumaran के डायरेक्शन में बनी ‘L2: Empuraan’ स्टीफन की डबल लाइफ को उजागर करती है, जो खुरेशी अब राम के नाम से ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट का बॉस है. ये फिल्म उसकी पावर तक पहुंचने की ग्रिपिंग जर्नी दिखाती है. यह मास्टरपीस JioHotstar पर 24 अप्रैल को स्ट्रीम होगी. अगर आप एक्शन, ड्रामा और पॉलिटिकल इंट्रिग का मजा लेते हैं, तो ये आपके लिए है.

You (Season 5)

कहां देखें- Netflix

Joe Goldberg की डरावनी सागा ‘You’ के पांचवें और फाइनल सीजन में अपने चरम पर पहुंच रही है. न्यूयॉर्क में सेट इस सीजन में Joe (Penn Badgley) एक शांत ज़िंदगी जीता नज़र आता है, लेकिन उसका डार्क पास्ट और खतरनाक ऑब्सेशन्स सब कुछ उलट-पुलट करने को तैयार हैं.

Veera Dheera Sooran Part 2

कहां देखें- Prime Video

Chiyaan Vikram की तमिल एक्शन सीक्वल ‘Veera Dheera Sooran Part 2’ Prime Video पर 24 अप्रैल को धूम मचाएगी. SU Arun Kumar के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म काली की कहानी दिखाती है, जो एक छोटा-सा प्रोविजन स्टोर चलाता है. लेकिन जब एक पुराना क्राइम बॉस उसकी ज़िंदगी में दोबारा आता है तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता है.

Jewel Thief: The Heist Begins

कहां देखें- Netflix

Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की जोड़ी ‘Jewel Thief: The Heist Begins’ में धमाल मचाने को तैयार है. Netflix पर 25 अप्रैल को रिलीज हो रही यह हाइस्ट थ्रिलर एक मास्टर थीफ की कहानी है, जो ₹500 करोड़ का African Red Sun डायमंड चुराने की प्लानिंग करता है. लेकिन जब गद्दारी का ट्विस्ट आता है, तो पूरा प्लान उलट-पुलट हो जाता है.

Ayyana Mane

कहां देखें- ZEE5

कन्नड़ सस्पेंस सीरीज ‘Ayyana Mane’ ZEE5 पर 25 अप्रैल को प्रीमियर करेगी. कहानी Jaji नाम की नई-नवेली दुल्हन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ससुराल में एक रहस्यमयी मूर्ति और अजीब मौतों के राज में उलझ जाती है. सच ढूंढने की उसकी कोशिश इस डोमेस्टिक थ्रिलर को रोमांचक बनाती है. अगर आपको सस्पेंस और फैमिली ड्रामे का मिक्स पसंद है, तो ये सीरीज आपके लिए है.

यह भी पढ़ें: हर साल AC सर्विसिंग करवाते वक्त चेक करें ये 8 चीजें, कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, मैकेनिक नहीं चाहता सबको पता चले ये बात!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo