Panchayat Season 5 के रिलीज से पहले ज़रूर देख लें ये 9 एपिसोड की सीरीज, ठहाके लगा-लगाकर दुख जाएगा पेट
दिल को छू लेने वाले और हंसी से भरपूर पंचायत सीज़न 4 के बाद से दर्शक उत्सुकता से यह जानने का इंतज़ार कर रहे हैं कि अब फुलेरा के लोगों की कहानी किस दिशा में बढ़ेगी. अमेज़न प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि पंचायत सीज़न 5 की तैयारी चल रही है. इस शो की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका ग्रामीण भारत का रियलिस्टिक चित्रण है. यह एक छोटे गाँव की रोज़मर्रा की ज़िंदगी, रिश्तों और हल्के-फुल्के हास्य को बेहद खूबसूरती से दिखाता है.
Surveyकैसा होगा पंचायत सीज़न 5
सीज़न 4 का अंत फुलेरा में कई बड़े बदलावों के साथ हुआ. मंजू देवी चुनाव हार जाती हैं और क्रांति देवी नई प्रधान बन जाती हैं. वहीं सचिव जी यानी अभिषेक ने CAT परीक्षा पास कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जो उनके जीवन की दिशा बदल सकती है.
आने वाला सीज़न यह दिखा सकता है कि सचिव जी अब क्या रास्ता चुनते हैं. क्या वे फुलेरा में रहकर सेवा जारी रखेंगे या अपने नए सपनों की ओर कदम बढ़ाएंगे? दर्शक यह भी जानने को उत्सुक हैं कि उनकी और रिंकी की कहानी आगे कैसे बढ़ती है और क्रांति देवी प्रधान पद की ज़िम्मेदारी कैसे निभाती हैं. उम्मीद है कि पंचायत सीज़न 5 भी वही अपनापन और सादगी लेकर आएगा जिसने इसे दर्शकों का चहेता बना दिया है.
पंचायत सीज़न 5 की रिलीज़ डेट और प्लेटफ़ॉर्म
पंचायत सीज़न 5 साल 2026 में रिलीज़ किया जाएगा और पिछले सीज़नों की तरह यह भी केवल अमेज़न प्राइम वीडियो पर ही स्ट्रीम होगा. लेकिन तब तक के लिए आप प्राइम वीडियो पर मौजूद इससे मिलती-जुलती एक और धमाकेदार सीरीज देख सकते हैं, जो यक़ीनन आपको उतनी पसंद आएगी.
यह एक ऐसी कॉमेडी सीरीज़ की जिसने अपनी सादगी, देसी अंदाज़ और मज़ेदार किरदारों से दर्शकों को खूब हँसाया. जुलाई 2025 में यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई और तुरंत ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. छोटे-से गाँव की कहानी और उस गाँव के लोगों के बीच गुम हुई एक मोटरसाइकिल की दास्तान ने दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखा.
क्या है कहानी
यहां बात हो रही है ‘दुपहिया’ सीरीज की, जिसकी कहानी एक शांत गाँव में सेट है. धड़कपुर नाम का गांव, जहां पच्चीस साल से कोई अपराध नहीं हुआ है. लेकिन जैसे-जैसे 25वीं सालगिरह का जश्न करीब आता है, वैसे-वैसे माहौल बदलता है, एक मोटरसाइकिल अचानक गायब हो जाती है. इसी चोरी के इर्द-गिर्द गाँव में हास्य, हल्की-मुल्की ड्रामे और माहौल में अजीब-सी हलचल मच जाती है. मोटरसाइकिल को खोजने का काम सिर्फ एक गाड़ी खोजने का नहीं रह जाता, बल्कि गाँव की प्रतिष्ठा, शादी-समारोह और जश्न के ताने-बाने तक में उलझ जाता है.
सीरीज़ की कास्ट और टीम
“दुपहिया” में प्रमुख भूमिका गजराज राव, रेणुका शहाने, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव और शिवानी रघुवंशी निभाते हैं. इसे सोनम नायर द्वारा निर्देशित किया गया है, और इसकी स्क्रिप्ट अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग द्वारा लिखी गई है.
कहां देखें
अगर आपने अब तक “दुपहिया” नहीं देखी है, तो अपनी वॉच-लिस्ट में इसे ज़रूर शामिल करें और आज ही देख डालें. यह वेब-सीरीज़ Amazon Prime Video पर हिंदी भाषा में और अन्य भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ उपलब्ध है. यह कुल नौ एपिसोड की सीरीज़ है और अब तक इसका एक ही सीज़न आया है. इसे IMDb पर 10 में से 7.4 की रेटिंग मिली है.
यह भी पढ़ें: 1000 रुपए से कम में आते हैं ये ब्रांडेड फीचर फोन्स, 4G नेटवर्क समेत एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile