7.9 IMDb रेटिंग वाली ये साउथ फिल्म देख भूल जाएंगे ‘महाराजा’ का सस्पेंस, ट्विस्ट पर ट्विस्ट देख चकरा जाएगा माथा

7.9 IMDb रेटिंग वाली ये साउथ फिल्म देख भूल जाएंगे ‘महाराजा’ का सस्पेंस, ट्विस्ट पर ट्विस्ट देख चकरा जाएगा माथा

नए साल के मौके पर जब OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगातार फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही थीं, तब ज़्यादातर दर्शकों को यही लग रहा था कि कंटेंट एक तय फ़ॉर्मूले पर ही चलेगा, जिनमें भारी बजट, चर्चित चेहरे और तेज़ एक्शन शामिल होगा। लेकिन इसी भीड़ में मलयालम सिनेमा की एक सधी हुई और रहस्य से भरी फिल्म ने बिना किसी शोर के अपनी अलग पहचान बना ली।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

टॉप 10 लिस्ट में शुमार

31 दिसंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म ‘इको’ अब एक अप्रत्याशित सुपरहिट के रूप में सामने आई है। महज़ 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस मिस्ट्री थ्रिलर ने अब तक लगभग 46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही यह फिल्म नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में बनी हुई है और IMDb पर इसे 7.9 की दमदार रेटिंग भी मिली है। यह सफलता साफ दिखाती है कि मजबूत कहानी और माहौल, स्टार पावर से कहीं ज़्यादा असर छोड़ सकते हैं।

स्टार कास्ट

फिल्म में संदीप प्रदीप, विनीत, नारायण, बिनु पप्पू और बियाना मोमिन अहम किरदारों में दिखाई देते हैं। ‘इको’ बाहुल रमेश की चर्चित एनिमल ट्रिलॉजी का तीसरा और अंतिम भाग भी है। इससे पहले इस सीरीज़ में ‘किष्किंधा कांडम’ (2024) और ‘केरल क्राइम फाइल्स 2’ (2025) रिलीज़ हो चुकी हैं, जिन्हें दर्शकों और समीक्षकों दोनों से भरपूर सराहना मिली थी।

क्या है कहानी

फिल्म की कहानी केरल के कटुकुन्नू क्षेत्र की कोहरे से ढकी पहाड़ियों के बीच सेट है। यहीं एक बूढी महिला मलाथी चेट्टाथी रहती है। उसके साथ उसका केयरटेकर पियस है, जिसे संदीप प्रदीप ने पर्दे पर उतारा है। इस एकांत झोपड़ी में कई खतरनाक कुत्ते भी मौजूद हैं, जो कहानी के डरावने माहौल को और गहरा बना देते हैं। मलाथी का पति कुरियाचन कभी एक बदनाम डॉग ब्रीडर था और कई सालों से रहस्यमय तरीके से गायब है। उसकी तलाश में पुलिस, माओवादी और उसके पुराने दुश्मन सभी जुटे हुए हैं। जैसे-जैसे अलग-अलग अजनबी इस घर में पहुंचते हैं, वैसे-वैसे अतीत के छिपे हुए सच सामने आने लगते हैं और कहानी हर मोड़ पर नया झटका देती है।

अगर ‘इको’ की खासियत की बात करें तो यह फिल्म मौजूदा ट्रेंड से बिल्कुल अलग राह पकड़ती है। जहां धुरंधर, छावा और कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्में बड़े स्तर के एक्शन और भव्यता पर ज़ोर देती हैं, वहीं ‘इको’ सन्नाटे, मानसिक दबाव और रहस्य के ज़रिए डर और बेचैनी पैदा करती है। इसकी धीमी लेकिन मजबूत रफ्तार और घना वातावरण दर्शकों को आख़िरी सीन तक बांधे रखता है और इसे हाल के समय की सबसे अलग और प्रभावशाली थ्रिलर फिल्मों में शामिल कर देता है।

यह भी पढ़ें: रिपब्लिक डे सेल से पहले धम्म करके गिरी Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत, इतना सस्ता फिर मिले न मिले!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo