साउथ की इस फिल्म ने OTT पर आने से पहले ही काटा बवाल.. KGF को दे रही टक्कर? 99 फीसदी लोग नाम भी नहीं जानते

साउथ की इस फिल्म ने OTT पर आने से पहले ही काटा बवाल.. KGF को दे रही टक्कर? 99 फीसदी लोग नाम भी नहीं जानते

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की हालिया ब्लॉकबस्टर Ekka अब थिएट्रिकल रन के बाद डिजिटल स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह एक्शन-ड्रामा फिल्म अपनी सिनेमाघर रिलीज़ के बाद से ही काफी चर्चा में रही है और दर्शक अब इसके OTT रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म की कहानी एक भोले-भाले नौजवान की है, जो अपने परिवार का घर बचाने के लिए बेंगलुरु में कैब ड्राइवर की नौकरी करता है। लेकिन इसकी किस्मत एक खतरनाक मोड़ लेती है जब वह अनजाने में एक गैंगस्टर की जान बचा लेता है और देखते ही देखते अंडरवर्ल्ड की दुनिया में फंस जाता है। यह कहानी उसके संघर्ष, ट्रांसफॉर्मेशन आदि को दिखाती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Ekka OTT Release Date और स्ट्रीमिंग Platform

दर्शक Ekka को Sun NXT पर 13 नवंबर 2025 से देख सकेंगे। यह फिल्म केवल इसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी और इसे देखने के लिए दर्शकों के पास एक एक्टिव Sun NXT सब्सक्रिप्शन होना ज़रूरी है। यह डिजिटल रिलीज़ फिल्म के थिएट्रिकल फेज़ के लगभग चार महीने बाद हो रही है।

Ekka की Story and Trailer का Overview

फिल्म की कहानी मुथु (युवा राजकुमार) की है, जो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने के लिए बेंगलुरु आता है। एक दिन वह एक शक्तिशाली गैंगस्टर मस्तान (Atul Kulkarni) की जान बचा लेता है, जो गोली लगने से घायल होता है। उसकी यह भलाई उसके जीवन को अराजकता में बदल देती है। वह अंडरवर्ल्ड के खतरनाक खेल में उलझ जाता है और एक हादसे के बाद उसका शांत स्वभाव हिंसक रूप ले लेता है। हालांकि, अंत में मुथु का दिल अब भी अपने शांतिपूर्ण जीवन में लौटने की चाह रखता है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन, इमोशन और इंटेंस ड्रामा से भरपूर है, जो दर्शकों को पूरे समय जोड़े रखता है।

Ekka की कास्ट और क्रू की सम्पूर्ण डिटेल्स

Ekka का निर्देशन और लेखन विक्रांत हथवार, रोहित पडकी और मास्ती उप्परहल्ली ने किया है। फिल्म में युवा राजकुमार, अतुल कुलकर्णी, संपदा हुलिवाना, राहुल देव शेट्टी, आदित्य, और साधु कोकिला मुख्य भूमिकाओं में हैं। संगीत चारण राज ने तैयार किया है जबकि सिनेमैटोग्राफी का जिम्मा सत्य हेगड़े ने संभाला है।

Ekka को 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। एक्शन सीक्वेंस, युवा राजकुमार की परफॉर्मेंस और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की खूब सराहना की गई है। IMDb पर इसे 7.3/10 की रेटिंग मिली है, जो दर्शाता है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही है। अब देखना है कि आखिर OTT पर आने के बाद यह दर्शकों का दिल जीतती है कि नहीं।

यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर से खचाखच वो 5 फिल्में-सीरीज, जिन्हें देख दिमाग हो जाएगा सन्न, चाहकर भी मिस नहीं कर पाएंगे क्लाइमैक्स

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo