Drishyam 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, सस्पेंस का ओवरडोज़ लेकर आ रही फिल्म, जानिए कब हो सकती है रिलीज़

Drishyam 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, सस्पेंस का ओवरडोज़ लेकर आ रही फिल्म, जानिए कब हो सकती है रिलीज़

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार और दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित अभिनेता मोहनलाल अपनी पॉपुलर फिल्म सीरीज दृश्यम के तीसरे भाग को लेकर चर्चा में हैं. जॉर्ज कुट्टी का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले मोहनलाल ने अब दृश्यम 3 की शूटिंग की शुरुआत कर दी है. इस खबर से उनके फैन्स में जबरदस्त उत्साह है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पूजा के साथ हुई शूटिंग की शुरुआत

सोमवार को मोहनलाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सेट से तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने दृश्यम 3 की शुरुआत कर दी है. तस्वीरों में वह फिल्म की क्लैपबोर्ड पकड़े दिखाई दे रहे हैं और टीम के साथ पूजा-पाठ करते नजर आ रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक बार फिर जॉर्ज कुट्टी की दुनिया में लौट रहा हूं. आज दृश्यम 3 की शुरुआत पूजा के साथ की गई.”

पहली बार दृश्यम साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को इतना प्रभावित किया कि बाद में इसे कई भाषाओं में रीमेक किया गया. हिंदी में भी यह फिल्म दृश्यम नाम से बनी, जिसमें अजय देवगन ने मोहनलाल के किरदार की भूमिका निभाई. हिंदी वर्जन भी फ्रेंचाइजी के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है. खास बात यह है कि अब यह फिल्म कोरियाई भाषा में भी बनाई जाएगी, जिसका निर्देशन मशहूर कोरियन फिल्ममेकर डिओक नोह करेंगी. वह अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म वेरी ऑर्डिनरी कपल के लिए खूब सराहना पा चुकी हैं.

मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

मोहनलाल के लिए यह समय और भी खास है, क्योंकि उन्हें 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह समारोह 23 सितंबर, मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ. इस पुरस्कार के साथ उन्हें लगभग 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली. अभिनय की दुनिया में उनके लंबे और सफल सफर को देखते हुए यह सम्मान उनके करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

कब आएगी दृश्यम 3

अब जब मोहनलाल की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो ऐसे में दृश्यम 3 अक्टूबर 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है और इसे हिंदी और तेलुगु वर्जन में एक साथ रिलीज़ करने पर चर्चा चल रही है. इसके पिछले दोनों पार्ट्स को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है. उम्मीद है कि इस बार भी फिल्म कुछ ऐसा ही कमाल दिखाने वाली है.

यह भी पढ़ें: The Family Man से लाख दर्जे बेहतर हैं ये 5 इंटेंस क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज, सस्पेंस देगा जोर का झटका!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo