नई नवेली दुल्हन के कारनामे देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें, 2 घंटे से कम की फिल्म ने ओटीटी पर मचा रखा है बवाल

नई नवेली दुल्हन के कारनामे देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें, 2 घंटे से कम की फिल्म ने ओटीटी पर मचा रखा है बवाल

साल 2025 की पहली छमाही खत्म हो चुकी है, और इस दौरान कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आईं। कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, तो कई ऐसी भी रहीं जो थिएटर में कब आई और कब चली गईं, किसी को भनक तक नहीं लगी। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त छाप छोड़ी। इन्हीं में से एक फिल्म है ‘सिस्टर मिडनाइट’, जो थिएटर में भले ही नजरअंदाज की गई, लेकिन ओटीटी पर आते ही चर्चा का विषय बन गई।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सस्पेंस और डर का भी अनुभव कराती है। मई 2025 में रिलीज हुई यह ब्लैक डार्क कॉमेडी फिल्म ओटीटी पर खूब देखी जा रही है।

फिल्म की कहानी क्या है?

‘सिस्टर मिडनाइट’ की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गई है जिस नई-नई शादी हुई है। राधिका आप्टे ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। कहानी की दुल्हन अपने पति गोपाल के साथ मुंबई के एक छोटे से कमरे में रहती है। लेकिन शादी के बाद उसकी जिंदगी बेहद नीरस हो जाती है। न रोमांस बचता है, न ही पति से कोई लगाव। इससे तंग आकर वह रात में घर से निकल जाती है और कई अजीब तरह की हरकतें करने लगती है।

यह भी पढ़ें: 2-इन-1! अब नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा कंप्यूटर, घर में रखा टीवी ही बन जाएगा आपका PC, Jio ने लॉन्च दी ये खास सर्विस

फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म में छाया कदम, अशोक पाठक, और स्मिता तांबे जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन करण कंधारी ने किया है और यह उनकी पहली फिल्म है जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। साथ ही, इस फिल्म का प्रीमियर 78वें बाफ्टा में भी हुआ।

‘सिस्टर मिडनाइट’ को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया था। बोर्ड ने फिल्म से कुछ सीन हटाने के निर्देश दिए थे, जिनमें न्यूड सीन भी शामिल थे। इसी कारण इसे सीमित संख्या में थिएटरों में ही रिलीज किया गया। हालांकि, कंटेंट के लिहाज से यह फिल्म अलग नजरिया पेश करती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है।

कहां देख सकते हैं ये फिल्म?

अगर आपने यह फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, तो चिंता की बात नहीं। अब आप Tubi, Apple TV, और Google Play जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस फिल्म को देख सकते हैं।

‘सिस्टर मिडनाइट’ को IMDb पर 5.8 रेटिंग मिली है। क्रिटिक्स ने भी इसके यूनिक स्टोरीलाइन, एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी की काफी तारीफ की है। फिल्म में मेंटल हेल्थ, महिला स्वतंत्रता और सामाजिक दबाव जैसे गंभीर मुद्दों को दिलचस्प और डार्क ह्यूमर के साथ दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: Prime Day 2025: आज खत्म हो रही अमेज़न की सबसे बड़ी सेल, बेहद सस्ते मिल रहे महंगे-महंगे फोन, लपक लो आखिरी मौका

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo