Elvish Yadav की वेब-सीरीज का ट्रेलर रिलीज, जानें कहां देख पाएंगे ये शो, फ्री में होगी स्ट्रीमिंग, जान लें कहानी
Aukaat Ke Bahar में Elvish Yadav की एक्टिंग डेब्यू
Amazon MX Player ने ट्रेलर जारी किया
शो यूनिवर्सिटी के कैंपस, राजनीति और युवा रिश्तों की दुनिया को दिखाता है
Aukaat Ke Bahar Release Date: Amazon के मुफ्त स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म MX Player ने अपनी नई वेब सीरीज Aukaat Ke Bahar का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस शो के साथ Elvish Yadav आधिकारिक रूप से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह शो सोशल मीडिया पर चर्चा में है, क्योंकि कहानी दिल्ली के एक कॉलेज के भीतर सेट है और युवा पहचान, महत्वाकांक्षा, सत्ता, रिश्ते और सामाजिक वर्ग की पेचीदगियों को खंगालती है.
Surveyकहानी किस बारे में है?
सीरीज का केंद्र है राजवीर अहलावत, जो 19 साल का लड़का है और सफीदोन से दिल्ली पढ़ने आता है. ट्रेलर की शुरुआत उसके आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व से होती है, लेकिन जल्द ही कहानी मोड़ लेती है और दिखाती है कि बड़े शहर की वास्तविकता उससे कितनी अलग है.
राजवीर जिस कॉलेज में आता है, वहां राजनीति का दबदबा, हॉस्टल की कड़वी हकीकतें, शक्ति संरचनाएं, प्रिविलेज की दीवारें और हर कदम पर अपनी “औकात” साबित करने का दबाव उसकी जिंदगी की दिशा बदल देते हैं. ट्रेलर में लगातार दिखाई देने वाला अपमान और चुनौती उसे एक ऐसे निर्णय तक ले जाता है जो उसकी कहानी को पूरी तरह मोड़ देता है. यहीं से कहानी प्यार, घमंड, हिंसा और नतीजों के बीच घूमती है.
कब और कहां देख सकेंगे?
शो की रिलीज डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है. लेकिन Aukaat Ke Bahar जल्द ही Amazon MX Player पर स्ट्रीम होने वाला है, जहां दर्शक इसे मुफ्त में देख पाएंगे.
ट्रेलर से क्या पता चलता है?
ट्रेलर में दिल्ली के विशाल कॉलेज कैंपस की दुनिया बहुत प्रामाणिक रूप में दिखाई गई है, जहां सत्ता संघर्ष, यूनियन राजनीति, रैगिंग की झलक, बॉक्सिंग मैच, हाई-टेंशन एंग्ल्स और अंडरकरंट रिलेशनशिप्स दर्शकों को एक यथार्थवादी और ग्रिपिंग माहौल देते हैं.
ट्रेलर में एक पल ऐसा भी आता है जहां राजवीर को मिली बेइज्जती उसे ऐसे फैसले की ओर धकेलती है जो पूरी कहानी का टोन सेट करती है. यही फ्लैश पॉइंट पूरी सीरीज में नाटकीय तनाव पैदा करता है.
कास्ट और क्रू
शो में Elvish Yadav के साथ नजर आएंगे. साथ में निखिल विजय, हेताल गडा, मल्हार राठौड़ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे. सीरीज युवाओं के कैंपस लाइफ के इमोशनल और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी छूती है. ट्रेलर रिलीज़ के बाद शो को अच्छा रिस्पांस मिला है. MX Player पर Elvish Yadav का एक्टिंग डेब्यू और कॉम्बैट-स्टाइल सीन फैन्स को काफी आकर्षित कर रहे हैं. फिलहाल IMDb रेटिंग उपलब्ध नहीं है, क्योंकि शो अभी रिलीज नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile