हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स
OnePlus ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि OnePlus 15R भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा. यह फोन OnePlus 15 सीरीज का नया मॉडल है और इसे भारत में Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी के अनुसार, इस बार OnePlus 15R को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलेगा, जो अभी लॉन्च ही होने वाला है.
Surveyइसी इवेंट में कंपनी OnePlus Pad Go 2 भी पेश करेगी, जिसमें 5G सपोर्ट और एक नया Stylo पेन शामिल किया गया है. OnePlus 15 को लेकर कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए आपको OnePlus 15 और OnePlus Pad Go 2 की बाकी डिटेल्स बताते हैं.
OnePlus 15R: लॉन्च डेट, कलर और क्या-क्या कन्फर्म हुआ?
OnePlus ने पुष्टि की है कि OnePlus 15R को दो कलरवे में उतारा जाएगा. इसमें Charcoal Black और Mint Breeze (Minty Green) कलर ऑप्शन शामिल हैं.
फोन का डिजाइन OnePlus 15 जैसा ही रखा गया है और इसमें वही IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग शामिल की गई है. इसका मतलब यह फोन पानी में डूबे हालात, तेज प्रेशर वाले ठंडे/गरम पानी के जेट, धूल और खराब मौसम को 30 मिनट तक झेल सकता है. यह क्लास की सबसे मजबूत रेटिंग मानी जाती है.
Get ready: https://t.co/AuD7fAIuPe
— OnePlus India (@OnePlus_IN) November 24, 2025
May the power be ever in your favor. #OnePlus15R pic.twitter.com/hiKMbUSRep
कंपनी ने टीज़र में यह भी दिखाया है कि OnePlus 15R में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा. फोन का मुख्य ध्यान प्रोसेसर, परफॉर्मेंस, नेटवर्क क्षमताओं और रफ-यूज रेजिस्टेंस पर है. चूंकि OnePlus 15 पहले ही भारत में पेश हो चुका है, 15R को एक शक्तिशाली लेकिन थोड़े किफायती विकल्प के रूप में रखा जाएगा.
OnePlus Pad Go 2: स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए नया 5G टैबलेट
इसके साथ लॉन्च होने वाला OnePlus Pad Go 2 भी दो रंगों में मिलेगा. इसको Shadow Black और Lavender Drift कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. टेबलट को 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा रहा है, ताकि यूजर चलते-फिरते हाई-स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें.
कंपनी ने इसमें एक नया OnePlus Pad Go 2 Stylo भी जोड़ा है, जिसे नोट्स लेने, स्केचिंग और प्रोडक्टिविटी टास्क के लिए बनाया गया है. OnePlus इसे “स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स का परफेक्ट साथी” बता रहा है.
लॉन्चिंग के समय प्लेटफॉर्म सपोर्ट, बैटरी, डिस्प्ले साइज और कीमत के बारे में और जानकारी मिलने की उम्मीद है. OnePlus के पिछले लॉन्च पैटर्न को देखें तो 15R और Pad Go 2 दोनों की शुरुआती कीमतें अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी रहेंगी.
यह भी पढ़ें: iPhone 18 का इंतजार कर रहे लोगों को झटका! अगले साल नहीं होगा लॉन्च, जानें कंपनी की नई रणनीति, रिपोर्ट में खुलासा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile