IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग, ‘महाराजा-दृश्यम’ भी रह गईं पीछे, इस ओटीटी पर है साउथ की ये बाप सस्पेंस वाली फिल्म

IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग, ‘महाराजा-दृश्यम’ भी रह गईं पीछे, इस ओटीटी पर है साउथ की ये बाप सस्पेंस वाली फिल्म

सिनेमाघरों के अलावा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बनते जा रहे हैं। हर हफ्ते नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार करने वाले दर्शकों के लिए इस सप्ताह हम एक खास तोहफा लेकर आए हैं। लंबे समय से चर्चा में रही मलयालम फिल्म ‘मीशा’ ने सितंबर 2025 में ओटीटी पर अपनी एंट्री की थी। आज हम इसी धमाकेदार एक्शन थ्रिलर के बारे में आपको बता रहे हैं। आइए इस फिल्म की IMDb रेटिंग, कहानी, कलाकारों की टीम, ओटीटी प्लेटफॉर्म और इससे जुड़ी अन्य अहम जानकारियां जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फाड़ू रेटिंग

रिलीज से पहले ही ‘मीशा’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी शानदार IMDb रेटिंग है। फिल्म को IMDb पर 9.4 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो किसी भी फिल्म के लिए बेहद बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इस हाई रेटेड फिल्म का निर्देशन एमसी जोसेफ ने किया है। इसमें कथिर, शाइन टॉम चाको और सुधी कोप्पा जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से कहानी को मजबूती दी है।

कैसी है कहानी

कम बजट में बनी होने के बावजूद ‘मीशा’ ने अपनी मजबूत कहानी और प्रभावशाली प्रस्तुति के चलते दर्शकों और समीक्षकों दोनों से तारीफें बटोरीं। यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं है, बल्कि इसमें दोस्ती, जलन, राजनीति, वर्ग संघर्ष और अहंकार जैसे गहरे सामाजिक पहलुओं को भी बारीकी से दिखाया गया है। कहानी इस बात को उजागर करती है कि किस तरह दोस्तों के बीच की प्रतिस्पर्धा और अंदरूनी टकराव रिश्तों को कमजोर कर सकते हैं।

कहां देखें

फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर सन नेक्स्ट (Sun NXT) ने पहले ही अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर जानकारी साझा कर दी थी। अब यह फिल्म दर्शकों के लिए उपलब्ध है। ‘मीशा’ को मलयालम और तमिल भाषा में स्ट्रीम किया जा सकता है।

साउथ इंडियन सिनेमा के चाहने वालों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखा गया था। कई दर्शकों का मानना है कि ‘मीशा’ आने वाले समय में कल्ट फिल्मों की कैटेगरी में शामिल हो सकती है। दमदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और गहरी सोच के साथ यह फिल्म उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो हल्के-फुल्के मनोरंजन से हटकर कुछ अर्थपूर्ण और प्रभावशाली सिनेमा देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: Taskaree: The Smuggler’s Web: ओटीटी रिलीज़ टाइमलाइन, प्लॉट, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo