Taskaree: The Smuggler’s Web: ओटीटी रिलीज़ टाइमलाइन, प्लॉट, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
नेटफ्लिक्स की आगामी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘Taskaree: The Smuggler’s Web’ अपराध की उस दुनिया को सामने लाती है, जो आमतौर पर सबकी नज़रों से छिपी रहती है, लेकिन इस बार कहानी का केंद्र भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट कॉरिडोर हैं, जहां खतरा बिल्कुल खुले तौर पर मौजूद है. इस सीरीज में इमरान हाशमी एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं. अंतरराष्ट्रीय तस्करी की तेज़ रफ्तार और तनाव से भरी दुनिया पर आधारित यह शो रणनीति, साइलेंट इंटेंसिटी और एक ताकतवर ग्लोबल सिंडिकेट के खिलाफ जंग को दर्शाता है.
Survey‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें इमरान हाशमी सुपरिंटेंडेंट अर्जुन मीणा की भूमिका निभा रहे हैं. अर्जुन मीणा एक अनुशासित, तेज़ दिमाग और बेहद बारीक नजर रखने वाले कस्टम्स ऑफिसर हैं. कहानी का बैकड्रॉप एयरपोर्ट्स और अंतरराष्ट्रीय ट्रेड रूट्स हैं, जहां अवैध सामान, तस्करी और उन्हें रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे अधिकारियों की दुनिया को विस्तार से दिखाया गया है.
कहानी क्या है
कहानी अर्जुन मीणा और उनकी एलिट कस्टम्स टीम के बारे में है, जिन्हें अचानक बढ़ रही हाई-वैल्यू तस्करी को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है. उनका मकसद सिर्फ गैरकानूनी सामान जब्त करना नहीं, बल्कि पूरे ग्लोबल नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है, जिसे अपराधी सरगना बड़ा चौधरी चला रहा है. जैसे-जैसे दबाव बढ़ता है, टीम को यह पता लगाना होता है कि यह सिंडिकेट कैसे काम करता है, इसमें कौन-कौन शामिल है और इसकी पहुंच कहां तक फैली हुई है.
सीरीज तस्करी की उस दुनिया की गहराई से पड़ताल करती है, जहां लग्ज़री आइटम्स, अवैध कारोबार और अंतरराष्ट्रीय अपराध एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. निर्माताओं के प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, दर्शकों को ऐसे माहौल में ले जाया जाता है जहां एयरपोर्ट टर्मिनल्स के भीतर राज़ खामोशी से इधर-उधर होते हैं, संदिग्ध लोग आम यात्रियों में घुल-मिल जाते हैं और हर सूटकेस के अंदर कुछ छिपा हो सकता है. इस खतरनाक खेल का नेतृत्व अर्जुन मीणा करते हैं, जो ताकत के बजाय अपनी सूझबूझ, रणनीति और निरीक्षण क्षमता पर भरोसा करते हैं.
रिलीज़ डेट और प्लेटफॉर्म
अगर आप जानना चाहते हैं कि ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ कब और कहां देखी जा सकती है, तो बता दें कि यह वेब सीरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. एयरपोर्ट क्राइम, अंतरराष्ट्रीय तस्करी और इमरान हाशमी के सधे हुए दमदार अभिनय के साथ यह सीरीज क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक रोमांचक पेशकश मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: 30 हजार रुपये भी ज्यादा घट गई इस मुड़ने वाले फोन की कीमत, नया प्राइस देखते ही खरीदने दौड़ेंगे
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile