आ गई 7 एपिसोड की ये ताबड़तोड़ स्पाई-थ्रिलर सीरीज, एक्शन का है जोरदार तड़का, बैक-टू-बैक दिए 3 हिट सीज़न

आ गई 7 एपिसोड की ये ताबड़तोड़ स्पाई-थ्रिलर सीरीज, एक्शन का है जोरदार तड़का, बैक-टू-बैक दिए 3 हिट सीज़न

एक्शन, क्राइम और थ्रिलर से भरी वेब सीरीज आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर खूब देखने को मिल रही हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी होती हैं जो अपनी दमदार स्टोरी और हाई-ऑक्टेन एक्शन की वजह से दर्शकों की यादों में लंबे समय तक बनी रहती हैं. फिल्मों और सीरीज की सफलता अब सिर्फ कहानी या किरदारों पर नहीं, बल्कि बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस पर भी निर्भर करती है. कई बार कहानी में किसी बड़े आतंकी खतरे, रहस्य या अपराध को शामिल किया जाता है, ताकि दर्शक शुरुआत से अंत तक जुड़े रहें. इसी कड़ी में अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही एक शानदार नई सीरीज ने धूम मचा दी है. तीसरे सीजन की सफलता के बाद अब इसके चौथे पार्ट की घोषणा भी हो चुकी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मिर्जापुर को भी छोड़ देगी पीछे

अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ एक बार फिर सुर्खियों में है. मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियामणि, जयदीप अहलावत और निमरत कौर स्टारर द फैमिली मैन सीजन 3 रिलीज होते ही दर्शकों के बीच ट्रेंड कर रही है. इस बार एक्शन और भी तगड़ा, स्टाइलिश और रियलिस्टिक देखने को मिलता है. लोगों ने इसे इतना पसंद किया है कि अब दर्शक सीजन 4 की डिमांड कर रहे हैं. इस सीरीज का पहला सीजन 2019 में, दूसरा 2021 में और तीसरा 2025 में रिलीज हुआ, और तीनों हिट साबित हुए. मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी का एक्शन इस बार दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है. हालांकि मिर्जापुर भी एक बेहतरीन एक्शन सीरीज रही है, लेकिन इसके तीसरे सीजन ने लोगों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया.

ओटीटी प्लेटफॉर्म

द फैमिली मैन 3 एक मिडिल-क्लास व्यक्ति श्रीकांत तिवारी की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो देश की एक सीक्रेट इंटेलिजेंस एजेंसी के लिए काम करता है. इस सीजन में वह सिर्फ पत्नी और बेटी ही नहीं, बल्कि अपने बेटे को भी अपनी सच्चाई बता देता है. वह एक बार फिर अपने दुश्मनों से भिड़ता है और रुक्मा की कैद में फंसे भारतीय सैनिकों को आज़ाद कराने में सफल होता है. दर्शकों के मन में अब ये सवाल है कि क्या श्रीकांत अपने सबसे बड़े दुश्मन को आखिरकार पकड़ पाएगा? उसकी मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होतीं, क्योंकि देश की सुरक्षा के साथ-साथ उसे अपने परिवार की चुनौतियों से भी जूझना पड़ता है.

नई स्टारकास्ट और दमदार रोल

राज एंड डीके द्वारा बनाई गई इस सीरीज में इस बार नई और पुरानी दोनों ही कास्ट नजर आती है. मनोज बाजपेयी के किरदार के सामने रुक्मा (जयदीप अहलावत) और मीरा (निमरत कौर) चुनौतियां खड़ी करते दिखाई देते हैं. प्रियामणि फिर से श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा तिवारी के किरदार में दिखाई देती हैं, जबकि शारिब हाशमी भरोसेमंद साथी जेके तलपड़े के रोल में लौटते हैं. खास बात यह है कि विजय सेतुपति ने अपने शो ‘फर्जी’ से माइकल का किरदार इस सीजन में भी निभाया है.

सीजन 4 का बड़ा अपडेट

द फैमिली मैन 3 की सफलता के तुरंत बाद मनोज बाजपेयी ने खुद सीजन 4 की पुष्टि कर दी. एक एक्स यूजर ने ट्वीट कर पूछा— “भाई, मैंने दो बार चेक किया… फिर तीन बार चेक किया… सीजन 3 में एपिसोड 8 कहां है?” इसके जवाब में मनोज बाजपेयी ने लिखा— “अब सब 4th सीजन में! मार काट खल्लास!!”

यह भी पढ़ें: Realme P4x 5G के फीचर्स लॉन्च से पहले कन्फर्म! मिलेगा 90fps GT Mode, एक साथ चला सकेंगे 90 ऐप्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo