बोरियत को कोसों दूर फेंक देती हैं ये कॉमेडी फिल्में.. पंचायत-गुल्लक की हैं बाप, पहले ही मिनट से शुरू हो जायेंगे ठहाके
जब भी कभी अप निराश होते हैं और अपने आपसे ही जूझ रहे होते हैं तो ऐसे समय में अगर आपको कोई हंसा दे तो कहीं न कहीं आपकी यह निराशा दूर हो जाती है। हालाँकि, आजकल ऐसा कोई मिलता कहाँ है, शायद इसीलिए आजकल लोग अपने मनोरंजन के लिए किसी इंसान पर निर्भर न रहकर बेहतरीन कॉमेडी वेब सीरीज और फिल्मों पर निर्भर होने लगे हैं। जब भी आप अपने परिवार के साथ कुछ हंसी के पल बिताना चाहते हैं और खुद भी अपने मूड को कुछ फ्रेश करना चाहते हैं तो आपको इस समय ऑनलाइन उपलब्ध कुछ फिल्मों को जरुर देखना चाहिए। हालाँकि, इन फिल्मों को रिलीज़ हुए कुछ समय बीत चुका है, इसके बाद भी आज तक यह उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी अपने रिलीज़ के समय थी।
Surveyइन फिल्मों को आप फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं। हालाँकि, कुछ के लिए आपको OTT सब्सक्रिप्शन की भी जरूरत हो सकती है। इन फिल्मों के साथ आपको अपने परिवार को हँसते हुए देखने की गारंटी भी मिलती है। ऐसा भी कह सकते है कि आजकल की सभी हंसी-कॉमेडी फिल्मों और वेब सीरीज को यह एक चुटकी में मात दे सकती हैं। यहाँ तक की पंचायत और गुल्लक जैसी वेब सीरीज भी इन फिल्मों के आगे फीकी पड़ जाती हैं। आइये इन 5 फिल्मों के बारे में बारीकी से जानते हैं जो आपके परिवार को हंसाने की गांरटी देती हैं।
Andaz Apna Apna
कहाँ देखें: YouTube
इस फिल्म में आपको Bigg Boss वाले Salman Khan और Aamir khan नजर आने वाले हैं। इन दोनों को इस फिल्म में Amar-Prem के किरदार में देखा जा सकता है। यह कहानी एक रोचक और कॉमेडी से भरी हुई है। इस कहानी में देखा जा सकता है कि दो बेरोजगार नौजवान कैसे अपने अपने पिता के मकान दुकान को बेचकर विदेश से आई एक लड़की से शादी करने के लिए निकल पड़ते हैं। इस बीच क्या क्या होता है, वो आपको और आपके परिवार को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला है। इस फिल्म को आप Free में YouTube पर देख सकते हैं। हालाँकि, आपको यह कई OTT Platform पर भी मिल जाने वाली है। इस फिल्म के सबसे रोचक किरदार Crime Master Gogo यानी शक्ति कपूर की कॉमेडी तो आपके पेट में ही दर्द कर देने वाली है। इसे देखकर भी आप पंचायत और गुल्लक को पूरी तरह से भूल जाने वाले हैं।
Golmaal Series
कहाँ देखें: JioHotstar
अगर आप पूरे हफ्ते के लिए हंसी से डॉज लेते रहना चाहते हैं तो आपको Rohit Shetty की Golmaal Series की फिल्मों को देखना चाहिए। इस सीरीज में एक से बढ़कर एक फिल्म मौजूद हैं। हर एक फिल्म आपको पहले वाली से ज्यादा हंसाने का दमखम रखती है। आप इन्हें देखकर रोजाना हंसी के सरोवर में डूब सकते हैं। Golmaal Series की फिल्मों के लिए ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह बॉलीवुड की कुछ सबसे हंसाने वाली और सबसे ज्यादा गुदगुदाने वाली कॉमेडी फिल्में हैं। इन्हें देखकर आपके घर का क्या बचा क्या, जवान और क्या ही बूढ़ा सभी हंसी के मारे अपने पेट को पकड़ लेने वाले हैं। अगर आपके पास JioHotstar का Subscription है तो आप इस फिल्म सीरीज का आनंद ले सकते हैं। हालाँकि, अगर नहीं भी है तो भी आप Free में इस सीरीज की सभी फिल्मों को YouTube पर फ्री में देख सकते हैं।
Hera Pheri और Phir Hera Pheri
कहाँ देखें: SonyLIV
दोनों ही कॉमेडी फिल्म एक दूसरे की पूरक हैं। दोनों में ही आपको Raju के किरदार में Akshay Kumar नजर आने वाले हैं, इसके अलावा Shyam का किरदार Shuniel Shetty की ओर से निभाया गया है, वहीँ Babu Rao Ganpatrao Apte का किरदार परेश रावल की और से निभाया गया है, जिन्हें Raju और Shyam, Babu Bhaiya कहते हैं। इस फिल्म का पहला भाग आपको हंसा हंसा कर इतना लोटपोट कर देना वाला है कि आपके पेट में ही दर्द हो जायेगा, इसके अलावा दूसरा भाग पिछले भाग को ही आगे बढ़ाता है। मैं गारंटी से कह सकता हूँ कि अगर आपने Amazon Prime Video पर जाकर इस फिल्म को देख लिया तो आप SonyLIV पर आने वाले Gullak और Prime Video पर ही उपलब्ध Panchayat के सभी सीजन भूल जाने वाले हैं।
Hungama
कहाँ देखें: YouTube
इस फिल्म को देखकर मैं जितना और जितने समय के लिए हंसा हूँ, शायद ही मैं पंचायत और गुल्लक को देखकर इतना हंसा होउंगा। इस फिल्म में आपको परेश रावल का एक अलग ही अंदाज़ देखने ओ मिलने वाला है। इस फिल्म में वह एक बड़े ही कामयाब बिजनेसमैन के तौर पर नजर आते हैं। हालाँकि, उनकी सादगी और गाँव वाला भोलापन उन्हें सभी का चहेता तो बनाता है, साथ ही गजब की कॉमेडी को भी जन्म देता है। इस फिल्म में आपको कई अलग अलग मोड़ मिलेंगे जो आपको हंसाने में सफल ही नहीं होता हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर कामयाब होते हैं। आप इस फिल्म को भी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं और हंसी के अलग ही डोज़ को महसूस कर सकते हैं। इस कहानी को देखकर तो आप जाहिर तौर पर गुल्लक और पंचायत का नाम दोबारा कभी नहीं लेने वाले हैं।
Munna Bhai M.B.B.S
कहाँ देखें: YouTube
यह कहानी एक भाई की है। हालाँकि, एक दिन यह भाई ऐसी एक परिस्थिति में फंस जाता है कि बाहर निकलने के लिए उसे अलग अलग टाइप के कुछ कांड करने पड़ते हैं लेकिन उसकी असलियत उसके माँ-बाप के सामने आ जाती है, ऐसे में उसे जो झूठ उसने बोला था, उसे सच करना होता है, यानी एक असली डॉक्टर बनना होता है, इसके बाद क्या क्या होता है और किस तरह से होता है, वो सबकुछ आपको हंसा हंसा कर इतना रुला देने वाला है कि आपने कभी सोचा भी नहीं होता है। इस कहानी में आपको कॉमेडी के साथ साथ इमोशन का भी डॉज मिलेगा। इस फिल्म को देखकर भी आप कहीं न कहीं पंचायत और गुल्लक को भूल जाने वाले हैं। इस फिल्म को आप YouTube पर फ्री में देख सकते हैं।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile