छोड़िये सैयारा, ये हैं सबसे कामयाब 5 लवस्टोरी.. हर किसी में भरे पड़े हैं रोमांटिक सीन, तीसरी वाली है सबसे भयंकर
हम एक ओर अपने दिमाग को ठंडा रखने और शांत रहने के लिए कॉमेडी वेब सीरीज या मूवीज को देखते हैं, या फिर अगर सस्पेंसे और थ्रिलर किसी को पसंद है तो वह Mirzapur और इसके जैसे ही वेब सीरीज या फिल्में देखकर अपना मनोरंजन करता है। हालाँकि, अभी हाल ही में सिनेमाघरों में Saiyaaraa जैसी रोमांटिक प्रेम कहानी का रिलीज़ दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यह फिल्म अपने रिलीज़ के कुछ समय के बाद ही इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गई कि इसे लेकर एक नया ही ट्रेंड चल पड़ा, फिल्म को देखकर जो भी सिनेमाघर से बाहर अपने कदम रख रहा था, वह केवल रोते हुए ही आ रहा था। अब ये नए ज़माने की फिल्म है तो ऐसा होना लाज़मी है, हालाँकि, क्या आप जानते हैं कि कुछ सालों पहले भी बॉलीवुड में कुछ सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्में रिलीज़ हो चुकी है, जो आपको वैसे ही फीलिंग देने का दमखम रखती हैं, जैसा सैयारा को देखकर आपको आ रही है। आज हम आपको बॉलीवुड की 5 सबसे दमदार और बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। आइये अब इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।
Surveyकहाँ देख सकते हैं ये फ़िल्में?
अगर आप सोच रहे हैं कि आपको OTT पर पैसे खर्च करके इन फिल्मों को देखना पड़ेगा तो आप सही तो हैं लेकिन अप इन फिल्मों को फ्री में भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube Search Bar में केवल नीचे बताई गई फिल्मों के नाम को लिखना है, जैसे ही आप ऐसा करते हैं तो आपको अलग अलग थंबनेल के साथ ये फ़िल्में अलग अलग चैनल पर देखने के लिए उपलब्ध नजर आने वाली है। इसका मतलब है कि आप इन्हें किसी भी प्रिंट में फ्री में YouTube पर देख सकते हैं। आइये अब इन फिल्मों के बारे में जानते हैं। इस लिस्ट में हमने Saathiya, Rehnaa Hai Tere Dil Mein के अलावा Jab We Met के साथ साथ अन्य कई फिल्मों को शामिल किया है।
Saathiya
यह यूँ तो एक दमदार रोमांटिक फिल्म कही जा सकती है। हालाँकि, जब हीरो हीरोइन अपने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी कर लेते हैं तो उसके बाद क्या होता है, यह देखते ही बनता है। यह कहानी अपने दूसरे हाल्फ में एक अलग ही ट्विस्ट के साथ अलग अलग मोड़ दिखाती है। इस कहानी को बॉलीवुड में Mani Ratnam की Tamil Film Alaipayuthey का रीमेक भी कहा जा सकता है। इस कहानी में कूट कूट कर रोमांस भरा है।
Jab We Met
यह कहानी वाकई आपको पसंद आने वाली है। इस फिल्म में एक ऐसी प्रेम कहानी को दिखाया गया है जो कभी परवान नहीं चढ़ पाती है। हालाँकि, कहानी में आपको एक बेहतरीन ट्रेन यात्रा तो देखने को मिलती है। कुछ समय के बाद प्रेम कहानी एक अलग ही ट्विस्ट के साथ नया मोड़ लेकर एक ऐसे पड़ाव पर चली जाती है, जो आपको रुलाकर रख सकता है। कहानी में आपको शाहिद कपूर के साथ करीना कपूर नजर आने वाली है।
Veer-Zara
ये कहानी एक लड़का लड़की की ही नहीं, बल्कि दो देशों के बीच की दास्तां को भी दिखाती है। इस कहानी में आपको एक और इंडियन एयर फ़ोर्स का एक अफसर नजर आने वाला है, वहीँ दूसरी ओर आपको पाकिस्तान की एक लड़की नजर आने वाली है। हालाँकि, यह कहानी भी कुछ समय के बाद एक ऐसा मोड़ लेती है कि आप इस फिल्म को देखते ही रह जाने वाले हैं। इस कहानी में आपको Shah Rukh Khan के साथ साथ Preity Zinta और Rani Mukerji भी नजर आने वाली हैं।
Rahnaa Hai Terre Dil Mein
इसमें आपको R। Madhavan एक जवान लड़के के तौर पर नजर आने वाले हैं। इस कहानी ने अपने रिलीज़ के बाद से ही बहुत सुर्खियाँ बटोरी थी, और आज भी यह कहानी उतनी ही नई लगती है, जितनी उस समय नजर आती थी। यह भी एक बेहतरीन और रोमांटिक प्रेम कहानी है, जिसे आपको एक बार तो जरुर देखना चाहिए।
Sanam Teri Kasam
यह फिल्म एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसने अपने दर्शकों को भावनाओं की गहराई तक पहुंचा दिया था। कहानी में एक शर्मीली और सीधी-सादी लड़की और उसके पड़ोसी, जो बाहर से थोड़ा कड़क और थोड़ा अलग दिखता है, की मुलाकात होती है। इसके बाद क्या होता है, यह आपको इस फिल्म में देखना को मिलने वाला है। फिल्म का रोमांस जितना खूबसूरत है, उतना ही इसका क्लाइमैक्स दिल तोड़ने वाला है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile