Baba Nirala के आश्रम से ज्यादा कैंट हैं ये कहानियाँ.. हर एक है ट्विस्ट्स का ऑवरडोज़, वीकेंड पर कर देंगी रौला

Baba Nirala के आश्रम से ज्यादा कैंट हैं ये कहानियाँ.. हर एक है ट्विस्ट्स का ऑवरडोज़, वीकेंड पर कर देंगी रौला

अगर आप आश्रम सीजन 4 (Aashram Season 4) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। प्रकाश झा की इस सुपरहिट वेब सीरीज ने 2020 में MX Player पर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शकों का दिल जीता है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, और सीजन तीन का दूसरा भाग भी आ चुका है, सभी सीजन इतने रोचक थे कि इन्होने शुरू से लेकर एंड तक हर एपिसोड और हर सीन के साथ दर्शकों को अपने साथ बांधे रखा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

पिछले सीजन में देखा गया कि भोपा स्वामी का शुद्धिकरण हो चुका है और बाबा निराला (Bobby Deol) के जेल जाने के बाद अब भोपा ही बाबा की गद्दी पर बैठ चुके हैं।

आश्रम सीजन 4 कब आएगा?

अभी तक के लिए आश्रम सीजन 4 कब आने वाला है, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि आश्रम 4 का रिलीज़ 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में हो सकता है।

कहां देख सकते हैं आश्रम 4?

पहले यह सीरीज सिर्फ MX Player पर उपलब्ध थी, लेकिन अब Amazon और MX Player की पार्टनरशिप के बाद इसे Amazon India ऐप पर भी देखा जा सकेगा। कुलमिलाकर आप आश्रम सीजन 4 को Amazon MX Player पर देख पायेंगे।

आश्रम सीजन 4 की कास्ट

इस सीजन में भी वही पावरफुल स्टार कास्ट नजर आएगी, जिसे हम अभी तक के आश्रम सीजनों में देख चुके हैं:

  • Bobby Deol – बाबा निराला
  • Chandan Roy Sanyal – भोपा स्वामी
  • Aaditi Pohankar – पम्मी

इसके अलावा आश्रम सीजन 4 में Darshan Kumaar, Anupriya Goenka, Adhyayan Suman, Tridha Chaudhury और अन्य कलाकार भी नजर आने वाले हैं।

आश्रम सीजन 4 की कहानी में ट्विस्ट

कहानी का फोकस होगा यह तो नए सीजन में ही पता चलने वाला है, हालाँकि अभी तक लिए कई सवाल हमारे सामने खड़े हैं। आइये जानते है कि यह क्या हैं!

  • बाबा निराला का जेल से बाहर आ जायेंगे या वहीँ पर रहने वाले हैं।
  • भोपा स्वामी का सत्ता संभाल पायेंगे कि नहीं।
  • पम्मी का बदला और सत्ता के लिए चल रही साज़िशें आगे बढ़ने वाली हैं या नए सीजन में यह एक नए अवतार में नजर आने वाली है।

सीजन 4 में राजनीति, अंधविश्वास और सत्ता संघर्ष का और भी बड़ा खेल देखने को मिलेगा। अब जब सभी आश्रम सीजन 4 का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं तो क्यों ना इस इंतज़ार के समय के दौरान कुछ अन्य फिल्मों को देख लिया जाये जो आपको कुछ अन्य बाबाओं के बारे में जानकारी देती हों? आज हम आपको कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको अलग अलग बाबा अलग अलग किरदार में नजर आते हैं. इन फिल्मों को देखकर आपको आश्रम सीजन 4 की उतनी याद नहीं आने वाली है, जितनी अभी तक आ रही थी।

आश्रम सीजन 4 से पहले जरुर देख लें ये फ़िल्में

हमने कुछ अन्य बाबाओं पर बनी फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है, जो आपको बाबा निराला जैसा ही फील देने वाली हैं। आइये इन फिल्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Singham Returns

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 5.7

इस फिल्म में अजय देवगन एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं, जो एक ढोंगी बाबा की करतूतों का पर्दाफाश करता है। कहानी में एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण है।

Sadak 2

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 1.2

संजय दत्त और आलिया भट्ट स्टारर यह फिल्म एक नकली बाबा के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक फेक बाबा लोगों की भावनाओं का फायदा उठाता है।

OMG! Oh My God

कहाँ देखें: JioHotstar
IMDb Rating: 8.1

अक्षय कुमार और मिथुन चक्रवर्ती की यह सुपरहिट फिल्म नकली बाबाओं की असलियत को उजागर करती है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे बाबाओं का जाल भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनका शोषण करता है।

Dharam Sankat Mein

कहाँ देखें: Amazon Prime Video
IMDb Rating: 6.3

नसीरुद्दीन शाह द्वारा निभाया गया फेक बाबा का किरदार इस फिल्म का मुख्य आकर्षण है। यह फिल्म हास्य और व्यंग्य के साथ नकली बाबाओं की चालबाजियों को दर्शाती है।

Sirf Ek Banda Kafi Hai

कहाँ देखें: ZEE5
IMDb Rating: 8.0

मनोज बाजपेयी की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें वे एक वकील का किरदार निभाते हैं, जो एक असली बाबा के खिलाफ केस लड़कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाता है।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: श्रीकांत तिवारी की वापसी से पहले ही देख लें ये दूसरी वेब सीरीज, तीसरी वाली लूट रही महफ़िल

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo