सस्पेंस में ‘दृश्यम’ को भी देती है ‘मात’, 2 घंटे 23 मिनट ये साउथ फिल्म है सबकी ‘बाप’, IMDb रेटिंग भी तगड़ी

सस्पेंस में ‘दृश्यम’ को भी देती है ‘मात’, 2 घंटे 23 मिनट ये साउथ फिल्म है सबकी ‘बाप’, IMDb रेटिंग भी तगड़ी

साउथ इंडस्ट्री हमेशा से अपनी यूनिक और दमदार कहानियों वाली फिल्मों के लिए जानी जाती है. यहां की मूवीज़ रोमांटिक हों, एक्शन से भरपूर हों या फिर सस्पेंस-थ्रिलर, हर बार दर्शकों को बांधने में सफल रहती हैं. अगर आप भी इस वीकेंड घर पर बैठकर कोई ऐसी मूवी देखना चाहते हैं, जिसमें रहस्य और थ्रिल का तड़का हो, तो हम आपके लिए एक खास फिल्म की जानकारी लेकर आए हैं. इस फिल्म का सस्पेंस इतना गहरा है कि इसे देखकर आपको दृश्यम की याद तो आएगी लेकिन इसका क्लाइमैक्स कहीं ज्यादा चौंकाने वाला लगेगा. आइए इस फिल्म का नाम, इसकी कहानी, ओटीटी प्लेटफॉर्म और आईएमडीबी रेटिंग जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कौन सी है ये थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म?

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ है जो नवंबर 2024 में रिलीज़ हुई थी. यह 2 घंटे 23 मिनट लंबी मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसे एमसी जितिन ने डायरेक्ट किया है. इसमें बासिल जोसेफ, नाजरिया नजीम और अपर्णा राम जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते दिखते हैं. दिलचस्प बात यह है कि बिना किसी बड़े प्रमोशन के भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बजट से करीब चार गुना ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे ‘गुल्लक’ वाली ‘बिट्टू की मम्मी’, ये कॉमेडी सीरीज देख पूरा परिवार होगा हंसी से लहालोट! IMDb रेटिंग 8.9

फिल्म की कहानी कैसी है?

फिल्म की कहानी प्रिया नाम की एक गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति और बच्चे के साथ खुशहाल जीवन जी रही होती है. तभी उनकी कॉलोनी में मैनुअल और उसकी मां ग्रेस शिफ्ट होकर आते हैं. इन दोनों के आने के बाद प्रिया की जिंदगी में अप्रत्याशित मोड़ आ जाते हैं और सब कुछ बदलने लगता है. फिल्म का दूसरा हिस्सा यानी इंटरवल के बाद कहानी पूरी तरह से नया मोड़ लेती है और क्लाइमैक्स पर एक ऐसा राज सामने आता है, जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाते हैं.

ओटीटी और IMDb रेटिंग

अगर आप इस मूवी को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहते हैं, तो बता दें कि ‘सूक्ष्मदर्शिनी’ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. वहीं IMDb पर इसे 7.8 की मजबूत रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: The Conjuring: Last Rites हुई रिलीज़, थिएटर में गर्दा काटने के बाद इस ओटीटी पर देगी दस्तक

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo