UPI Lite: छोटी-मोटी पेमेंट के लिए अब नहीं डालना होगा UPI पिन, ऐसे करेगा काम

UPI Lite: छोटी-मोटी पेमेंट के लिए अब नहीं डालना होगा UPI पिन, ऐसे करेगा काम
HIGHLIGHTS

Paytm और PhonePe बहुत जल्द UPI Lite फीचर लाने वाले हैं

इस फीचर की मदद से बिना UPI पिन डाले 200 रुपये तक की पेमेंट करना संभव होगा

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में इस फीचर को सक्षम कर सकते हैं

UPI ऐप्स के माध्यम से भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए आज हम एक बड़ी खबर लेकर आए हैं जो कि यह है कि, Paytm और PhonePe UPI ऐप्स पर बहुत जल्द एक नया अपडेट आने वाला है जिसके तहत आपको इन ऐप्स के जरिए 200 रुपये तक का भुगतान करने के लिए पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस नए फीचर की हम बात कर रहे हैं वो UPI Lite है। दोनों कंपनियां ये अपडेट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और बहुत जल्द आपको अपने फोंस पर इन ऐप्स में ये बदलाव देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में OnePlus 11 5G से उठा पर्दा, अभी करें प्री-बुक और उठाएं ये लाभ

कम पैसों की पेमेंट को आसान बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इन कंपनियों ने UPI Lite को लाने का फैसला लिया है। इसके माध्यम से अगर आप 200 रुपये या इससे कम की पेमेंट करते हैं तो UPI PIN के बिना ही पेमेंट करना संभव होगा। 

UPI Lite

UPI Lite क्या है?

UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट सर्विस है। यह सुविधा आपको UPI पिन नंबर के बिना 200 रुपए तक की छोटी-मोटी पेमेंट करने के लिए सक्षम बनाती है। अभी तक वॉलेट के जरिए सिर्फ डेबिट को संभव बनाया गया है। UPI Lite में रीफंड समेत सभी क्रेडिट डायरेक्ट ग्राहकों को बैंक अकाउंट्स में भेज दिए जाते हैं। मार्केट में UPI लेनदेन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पेमेंट ऐप PhonePe है, इसके बाद Google Pay और फिर Paytm तीसरे नंबर पर आता है। 

UPI Lite का महत्व

हमारे देश में 75% कैश लेनदेन 100 रुपये से कम कीमत पर होता है। मार्च 2022 में जारी किए गए NPCI सर्क्युलर से पता चला कि, कुल UPI पेमेंट्स का 50% लेनदेन 200 रुपये या उससे कम कीमत में होता है। 

यह भी पढ़ें: Google ChatGPT को टक्कर देने आ रहा है Google Bard, ऐसे कर सकते हैं एक्सेस

UPI Lite को ऐसे शुरू करें:

  • सबसे पहले अपना UPI ऐप खोलें 
  • ऐप की होम स्क्रीन पर दिख रहे UPI Lite को इनेबल करने के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • यहां आप टर्म्स और कंडीशंस को ध्यान से पढ़कर एक्सेप्ट करें
  • UPI Lite में शामिल करने के लिए अमाउंट एंटर करें और अपने बैंक अकाउंट को चुनें
  • अब UPI पिन एंटर करें
  • इसके बाद आपका UPI Lite फीचर काम करना शुरू कर देगा

UPI Lite

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ OnePlus का पहला टैबलेट, जानें कब शुरू होगी सेल?

UPI LITE को कैसे इस्तेमाल करें?

  • सबसे पहले अपने UPI ऐप को ओपन करें
  • पेमेंट करने के ऑप्शन को चुनें 
  • अब, पेमेंट का अमाउंट एंटर करें
  • UPI पिन के बिना आपका अमाउंट सक्सेसफुली ट्रांसफर हो जाएगा

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo