Prisma ऐप जल्द ही होगा एंड्राइड के लिए उपलब्ध, आप इसे अभी पा सकते हैं

Prisma ऐप जल्द ही होगा एंड्राइड के लिए उपलब्ध, आप इसे अभी पा सकते हैं
HIGHLIGHTS

दुनिया का जाना माना फोटो एडिटिंग ऐप Prisma जो अभी तक iOS पर ही उपलब्ध था अब यह जल्द ही एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है. जानिये कैसे आप इसका बीटा वर्ज़न डाउनलोड कर सकते हैं.

पोकेमोन गो मोबाइल गेम के साथ साथ एक और चीज़ ने इंटरनेट पर हंगामा मचाना शुरू किया है. और यह दूसरा हंगामा खड़ा करने वाला प्राणी है मशहूर फोटो एडिटिंग ऐप Prisma. यह ऐप अभी तक iOS पर ही उपलब्ध था और अब यह जल्द हिया एंड्राइड पर भी उपलब्ध होने वाला है. इसे कुछ ही हफ़्तों में एंड्राइड के लिए लॉन्च किया जाएगा. पर इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए इसके बीटा वर्ज़न को रिलीज़ कर दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

आप इसके बीटा वर्ज़न को कंपनी की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.  इसके लिए आपको साइनअप करना होगा तक आपको इसके लिए निमंत्रण आयेगा, और आप इसे ये निमंत्रण आने के बाद ही डाउनलोड कर सकते हैं उससे पहले नहीं.

कंपनी ने ये ट्वीट करके इसके बारे में कुछ जानकारी दी है आप कंपनी के इस ट्वीट को यहाँ पढ़ सकते हैं.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo