ओला ने मुफ्त ऑटो कनेक्ट वाई-फाई सेवा पेश की

ओला ने मुफ्त ऑटो कनेक्ट वाई-फाई सेवा पेश की
HIGHLIGHTS

फिलहाल यह सर्विस ओला प्राइम यूजर के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही माइक्रो, मिनी और ऑटो-रिक्शा यूजर भी इस वाई-फाई सेवा का अनुभव ले पाएंगे.

ऐप के जरिए कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला नें मुफ्त ऑटो कनेक्ट वाई-फाई सेवा पेश की है. इस सेवा के तहत अब यात्रियों को वाई-फाई सेवा इस्तेमाल करने के लिए बार-बार लॉगइन करने की जरूरत नहीं होगी.

इससे उपभोक्ता अपने फोन पर एक बार ऑथेन्टिकेशन देने के बाद अपने डिवाइस पर बड़ी आसानी से ओला वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपनी हर राइड के दौरान बार बार लॉगइन क्रेडेन्शियल्स या पासवर्ड देने की आवश्यकता नहीं होगी.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

आपको बता दें कि, फिलहाल यह सर्विस ओला प्राइम यूजर के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही माइक्रो, मिनी और ऑटो-रिक्शा यूजर भी इस वाई-फाई सेवा का अनुभव ले पाएंगे.

गौरतलब हो कि, ऑटो कनेक्ट वाई-फाई इनोवेशन के साथ ओला को उम्मीद है कि यह उपभोक्ताओं को उनकी यात्रा के दौरान वाई-फाई का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी.

इसे भी देखें: ये हैं भारत में मिलने वाले सबसे शानदार कॉम्पैक्ट फोंस

इसे भी देखें: Smartron t.book, जानिये इसमें क्या है ख़ास…

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo