फोटो डाउनलोड करते ही साफ हो जाएगा पूरा बैंक अकाउंट, तुरंत जान लो नए WhatsApp स्कैम से बचने का तरीका

HIGHLIGHTS

साइबर अपराधियों ने मासूम लोगों को निशाना बनाने का एक और नया तरीका ढूंढ लिया है।

यह लेटेस्ट स्कैम संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने या अपना OTP शेयर करने के बारे में नहीं है।

यह एक तकनीकी का इस्तेमाल करके किया जाता है जिसे स्टेग्नोग्राफी कहा जाता है।

फोटो डाउनलोड करते ही साफ हो जाएगा पूरा बैंक अकाउंट, तुरंत जान लो नए WhatsApp स्कैम से बचने का तरीका

ऑनलाइन घोटाले दिन-ब-दिन और भी जटिल होते जा रहे हैं, और अब साइबर अपराधियों ने मासूम लोगों को निशाना बनाने का एक और नया तरीका ढूंढ लिया है, जिसमें WhatsApp पर इमेजेस के जरिए उन्हें ठगा जा रहा है। यह लेटेस्ट स्कैम संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक करने या अपना OTP शेयर करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह नुकसानदायक न लगने वाली तस्वीरों के अंदर खतरनाक मैलवेयर छुपा देता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

WhatsApp इमेज स्कैम किस बारे में है?

इस स्कैम में आपके व्हाट्सएप पर एक इमेज भेजी जाती है, आमतौर पर किसी अनजान नंबर से। शुरुआत में तो वह एक साधारण तस्वीर जैसी लगती है, लेकिन उसके अंदर एक मैलवेयर छुपा होता है जिसे आपकी बैंकिंग डिटेल्स, पासवर्ड, OTP, UPI की जानकारी चुराने और यहां तक कि आपको बिना पता चले आपके फोन को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है।

यह एक तकनीकी का इस्तेमाल करके किया जाता है जिसे स्टेग्नोग्राफी कहा जाता है, जहां डेटा तस्वीरों के अंदर गुप्त रूप से छुपाया जाता है। इसके सबसे सामान्य प्रकार को लीस्ट सिग्निफिकेंट बिट (LSB) स्टेग्नोग्राफी कहा जाता है, जो इमेज फ़ाइल के सबसे छोटे हिस्से में मैलवेयर को छुपाता है। जैसे ही आप उस इमेज को खोलते हैं, आपका फोन हैक हो सकता है — और दूसरे घोटालों के विपरीत, इसमें आपको कोई OTP चेतावनी भी नहीं मिलती।

यह भी पढ़ें: 4000 रुपए के अंदर 5 दमदार फोन, WhatsApp के साथ-साथ मिलते हैं ये धांसू फीचर भी, आखिरी वाले का तो डिजाइन ही अनोखा

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हाल ही में एक व्यक्ति ने इस तरह से अपने 2 लाख रुपए गंवा दिए। उसे एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया जिसमें उससे एक फ़ोटो में किसी को पहचानने के लिए मदद मांगी गई। उस नंबर से कई सारे कॉल्स के बाद उसने आखिरकार इमेज पर क्लिक कर दिया। और तभी उसका फोन हैक हो गया और बैंक डिटेल्स चोरी हो गईं, जिससे उसके अकाउंट से पैसे निकाल लिए गए।

इस स्कैम को पकड़ना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसमें आपको किसी लिंक पर क्लिक करने या कहीं भी कोई डिटेल्स डालने के लिए नहीं कहा जाता। सिर्फ एक इमेज को खोलना ही काफी है और मैलवेयर अपना काम शुरू कर देगा। वह चुपके से आपके ऐप्स, निजी डेटा और यहां तक कि आपके पूरे फोन को ही एक्सेस कर लेगा।

नए स्कैम से कैसे बचें?

  • अनजान नंबरों से कभी भी किसी इमेज, वीडियो को डाउनलोड न करें या लिंक्स पर क्लिक न करें।
  • अपनी WhatsApp सेटिंग्स में मीडिया के लिए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ कर दें।
  • नंबर की पहचान के लिए Truecaller जैसे कॉलर आईडी ऐप्स का इस्तेमाल करें।
  • अपने फोन के सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस अपडेट रखें।
  • संदिग्ध नंबरों को ब्लॉक और रिपोर्ट करें।
  • दोस्तों और परिवार को भी चेतावनी दें, खासकर उन लोगों को तकनीकी में कम शौक रखते हैं।
  • अगर आपको लगता है कि आपके साथ स्कैम हुआ है, तो तुरंत उसकी जानकारी cybercrime.gov.in पर दें।

यह भी पढ़ें: नए नवेले विवो वी50e मोबाइल फोन को खरीदने के 4 और न खरीदने के 2 कारण

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo