मोदी सरकार की कार्रवाई: 22 लोकप्रिय यूट्यूब चैनल बैन, देखें लिस्ट

मोदी सरकार की कार्रवाई: 22 लोकप्रिय यूट्यूब चैनल बैन, देखें लिस्ट
HIGHLIGHTS

भारत सरकार ने Google के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर 22 चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है

इन यूट्यूब चैनलों ने टीवी न्यूज चैनल लोगो का इस्तेमाल किया, आम जनता को गुमराह करने के लिए नकली थंबनेल का इस्तेमाल किया

22 यूट्यूब चैनलों में से 18 भारतीय यूट्यूब चैनल हैं और 4 पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल हैं

भारत सरकार ने Google के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube के 22 चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इन चैनल्स को इसलिए बैन किया गया है, क्योंकि यह कथित रूप से भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने का काम कर रहे थे। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि अब इन YouTube चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। केंद्र के मुताबिक, यह पहली बार है जब कि 2021 के नए आईटी नियमों के तहत किन्ही YouTube चैनलों को ब्लॉक किया जा रहा है। पीआईबी ने यह भी कहा कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। पीआईबी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कुछ चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

यह भी पढ़ें: पुष्पा, RRR देखने के बाद साउथ की फिल्मों के हो गए हैं दीवाने तो घर बैठे OTT पर देख सकते हैं और भी कई मसाला मूवीज़

18 भारतीय YouTube चैनल और 4 पाकिस्तानी YouTube चैनल हुए ब्लॉक

पीआईबी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 22 यूट्यूब चैनलों में से 18 भारतीय यूट्यूब चैनल हैं जिन्हें 2021 के नए आईटी नियमों के तहत पहली बार ब्लॉक किया गया है और इनमें से चार यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी हैं। इन यूट्यूब चैनलों ने आम जनता को गुमराह करने के लिए नकली थंबनेल का इस्तेमाल करते हुए टीवी समाचार चैनल के लोगो का इस्तेमाल किया है। आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि जिन Youtube channels को ब्लॉक किया गया है, उनपर लगभग 260 करोड़ से अधिक व्यूज थे।

youtube channel blocked in india

यह भी पढ़ें: फिर फट गया OnePlus Nord 2, कॉलिंग के दौरान यूजर के हाथ में ही हुआ धमाका

भारतीय चैनलों की YouTube Channel लिस्ट जो ब्लॉक कर दी गई है

  1. ARP News (Total Views: 4,40,68,652)
  2. AOP News (Total Views: 74,04,673)
  3. LDC News (4,72,000 subscribers and 6,46,96,730 total views)
  4. SarkariBabu (2,44,000 subscribers and 4,40,14,435 total views)
  5. SS ZONE Hindi (Total Views:5,28,17,274)
  6. Smart News (Total Views: 13,07,34,161)
  7. News23Hindi (Total Views: 18,72,35,234)
  8. Online Khabar (Total Views: 4,16,00,442)
  9. DP news (Total Views: 11,99,224)
  10. PKB News (Total Views: 2,97,71,721)
  11. KisanTak (Total Views: 36,54,327)
  12. Borana News (Total Views: 2,46,53,931)
  13. Sarkari News Update (Total Views: 2,05,05,161)
  14. Bharat Mausam (2,95,000 subscribers and 7,04,14,480 Total Views)
  15. RJ ZONE 6 (Total Views: 12,44,07,625)
  16. Exam Report (Total Views: 3,43,72,553)
  17. Digi Gurukul (Total Views: 10,95,22,595)
  18. दिनभरकीखबरें (Total Views: 23,69,305)

यह भी पढ़ें: 12 अप्रैल के लॉन्च से पहले लीक हुए Oppo F21 Pro 4G और 5G के स्पेक्स, जानें क्या हो सकती है कीमत

youtube channel blocked in india

पाकिस्तानी चैनलों की YouTube Channel लिस्ट जो ब्लॉक कर दी गई है

  1. DuniyaMeryAagy (4,28,000 subscribers and 11,29,96,047 total views)
  2. Ghulam NabiMadni (Total Views: 37,90,109)
  3. HAQEEQAT TV (40,90,000 subscribers and 1,46,84,10,797 Total Views)
  4. HAQEEQAT TV 2.0 (3,03,000 subscribers and 37,542,059 total views)

यह भी पढ़ें: RRR Box Office: RRR का हिन्दी वर्जन जल्द तोड़ेगा बाहुबली का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo