गलत जियो नंबर पर कर दिया है रिचार्ज, इस प्रोसेस से पूरा पैसा मिल जाएगा वापिस

गलत जियो नंबर पर कर दिया है रिचार्ज, इस प्रोसेस से पूरा पैसा मिल जाएगा वापिस
HIGHLIGHTS

अगर आप रिचार्ज आदि निरंतर करते रहते हैं और आपके दोस्तों को भी इसका लाभ देते रहते हैं तो आपके दोस्त कभी कभी आपसे कुछ सवाल कर सकते हैं

हालांकि अगर आपने किसी भी कारण से किसी गलत जियो मोबाईल नंबर पर रिचार्ज कर दिया है तो आपको इसका रिफन्ड आसानी से मिल जाने वाला है

इस प्रोसेस को जियो ने एक नाम दिया है, जो Reliance Jio Wrong Recharge Reversal Process के तौर पर जाना जा रहा है। हालांकि यह प्रोसेस मात्र Jio pos plus App से किए गए रिचार्ज पर ही लागू है

Reliance Jio Wrong Recharge Reversal Process: अगर किसी भी कारण से आपने किसी गलत Jio Mobile Number पर रिचार्ज कर दिया है, और आप चाहते हैं कि इस रिचार्ज का पैसा आपको वापिस मिल जाए तो आप सही जगह पर हैं, असल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर कैसे आप अपने पैसे को 24 घंटे के अंदर वापिस पा सकते हैं। बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, और कुछ चीजों का खास ध्यान रखना होगा। आइए शुरू करते हैं और जानते है कि आखिर गलत Jio Number पर रिचार्ज के बाद आपको कैसे इस रिचार्ज का पैसा वापिस मिलेगा। यह भी पढ़ें: BSNL Best Plan September: एक साल की वैलिडिटी और जितना चाहें उतना डाटा करें इस्तेमाल

अगर आप रिचार्ज आदि निरंतर करते रहते हैं और आपके दोस्तों को भी इसका लाभ देते रहते हैं तो आपके दोस्त कभी कभी आपसे कुछ सवाल कर सकते हैं, या आपके मन में भी की बार ऐसे सवाल आ सकते हैं कि क्या किसी भी रिचार्ज के पैसे को वापिस पाया जा सकता है। या फिर कैसे आप अपने Jio Recharge को कैन्सल कर सकते हैं, इसके अलावा क्या गलत जियो रिचार्ज के पैसे को वापिस पाया जा सकता है। अब अगर आपके मन में भी ऐसे किसी सवाल को लेकर चिंता है तो आपको बता देते है कि यह आपकी गलती से किया गया रिचार्ज है अब ये न तो किसी भी कारण कैन्सल होने वाला है, न ही इसका पैसा आपको वापिस मिलने वाला है, एक बार किए गए रिचार्ज को आपको इस्तेमाल ही करना होगा। हालांकि अगर आपने किसी भी कारण से किसी गलत जियो मोबाईल नंबर पर रिचार्ज कर दिया है तो आपको इसका रिफन्ड आसानी से मिल जाने वाला है।  इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

जी हाँ, आपने सही पढ़ा है, आपको गलत जियो रिचार्ज का पैसा वापिस मिल सकता है। इस प्रोसेस को जियो ने एक नाम दिया है, जो Reliance Jio Wrong Recharge Reversal Process के तौर पर जाना जा रहा है। हालांकि यह प्रोसेस मात्र Jio pos plus App से किए गए रिचार्ज पर ही लागू है। हालांकि अगर आपने किसी भी कारण से Paytm, Freecharge, mobikwik, इसके अलावा अगर आप जियो की आधिकारिक वेबसाईट से कोई रिचार्ज करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं मिलने वाला है, आप अपने पैसे को वापिस पाना तो भूल ही जाएँ। इस किसी भी प्रोसेस से आपको अपना पैसा वापिस नहीं मिलने वाला है, हालांकि अगर आप Jio POS plus App का सहारा लेकर इस रिचार्ज को करते हैं तो आपको जियो के गलत रिचार्ज पर रिफन्ड मिल जाने वाला है। इसके अलावा रिफन्ड को आपके वॉलेट में वापिस कर दिया जाने वाला है।  इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत

जरूरी बिन्दु 

अगर आप गलती से जियो के किसी भी रिचार्ज को Paytm, Mobikwik, Freecharge, My jio App, Jio Official website या अन्य किसी पोर्टल के माध्यम से करते हैं तो आपको इस रिचार्ज पोर्टल से मदद के लिए संपर्क करना चाहिए। हालांकि अगर आपने रिचार्ज Jio POS Plus App के मध्यम से किया है तो आइए जानते हैं कि आपको क्या करना होगा। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

किन चीजों की पड़ने वाली है जरूरत 

अगर आप किसी भी कारण जियो नंबर पर गलत रिचार्ज का पैसा वापिस पान चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Jio POS Plus App की जरूरत होने वाली है। 

इसके अलावा आपको ट्रांजेक्शन आईडी, या ORN No. चाहिए होगा। यह नंबर उस समय डिस्प्ले होता है, जब आपको रिचार्ज सक्सेस होना का मैसेज आता है, उसी मैसेज में आपको यह डिटेल्स मिलने वाली हैं। आइए अब जानते हैं कि आखिर आपको इन चीजों के बाद क्या करने की जरूरत है। यह भी पढ़ें: अमेज़न प्राइम फ्राइडे में आए धमाकेदार ऑफर्स, यहां देखें लेटेस्ट डील्स व डिस्काउंट

  • सबसे पहले अपने फोन में Jio POS Plus APP को ओपन करें
  • अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें। 
  • अब मेनू पर क्लिक करें और जियो अदर सेल्स “Jio Other Sales” पर जाएँ। 

  • यहाँ आपको रिचार्ज रीवर्सल “Recharge Reversal” ऑप्शन नजर आने वाला है। 

  • अब अगले पेज पर आपको एक फॉर्म नजर आने वाला है। 

  • यहाँ इस पेज पर आपको कस्टमर डिटेल्स को फिल करना है। 

 

  • जैसे यहाँ आपको ऑर्डर रेफ्रन्स नंबर ORN NO. को दर्ज करना है, इसे Transaction ID भी कहते हैं। 
  • इसके बाद आपको कस्टमर आईडी या कस्टमर मोबाईल नंबर को फिल करना है। 

 

  • इसके बाद आपको सबमिट का बटन दबाना है। 
  • अब यहाँ आपको कुछ टाइम के लिए इंतज़ार करना होगा, यहाँ एक नया पेज ओपन होने वाला है। अब यहाँ आपको एक टेबल नजर आएगा, जिसमें ऑर्डर नंबर, मोबाईल नंबर अमाउन्ट रीज़न, और डेट ऑफ रिचार्ज के अलावा स्टैटस भी नजर आने वाला है। 

  • यहाँ आपको इस बॉक्स के अंदर रीज़न को भरना होगा, यहाँ आपको इन्करेक्ट अमाउन्ट पर क्लिक करना है। 

  • इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपने मोबाईल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। 
  • यहाँ आपको OTP को इंटर करना है, और सबमिट पर क्लिक करना है। 
  • अब आपकी रौंग रिचार्ज रीक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है, अब यहाँ आपको एक रीवर्स रेफ्रन्स आईडी प्राप्त होगी। 
  • ऐसा करने के बाद आपके वॉलेट या अकाउंट में यह पैसा जिसके लिए आप मांग कर रहे थे मिल जाने वाला है, इसमें 24 घंटे का ही समय लगता है। 

सोर्स:

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo