OTT सब्सक्रिप्शन का झमेला खत्म! बस एक रिचार्ज और सालभर JioHotstar-Prime फ्री, डेटा-कॉलिंग की भी भरमार!
अगर आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है। कुछ टेलीकॉम कंपनियां ऐसे प्रीपेड प्लान्स लेकर आई हैं, जिनमें डेटा और कॉलिंग के साथ-साथ आपको JioHotstar और Amazon Prime जैसे पॉपुलर ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त मिलते हैं। यानी आपको अलग से किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम ऐसे टॉप रिचार्ज प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जो 1 साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं और आपके एंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखते हैं। आइए उन प्लान्स पर एक नजर डालते हैं।
SurveyAirtel का ₹3999 वाला प्लान
एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसकी कीमत के हिसाब से देखा जाए तो रोज का खर्च लगभग 10 रुपए के करीब बैठता है। इसमें यूज़र्स को हर दिन 2.5GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं। सालभर में कुल 912GB डेटा मिलेगा।
एयरटेल इस प्लान के साथ एक साल के लिए JioHotstar (Mobile) सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त देता है। अगर आपके इलाके में एयरटेल का 5G नेटवर्क उपलब्ध है और आपके पास 5G डिवाइस है, तो आप इस प्लान में Unlimited 5G Data का भी फायदा उठा सकते हैं। साथ ही, इसमें Hello Tunes, Spam Alerts, Xstream App एक्सेस जैसे अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं।
Vi का ₹3699 वाला प्लान
Vodafone-Idea का यह प्लान भी 365 दिन की वैलीडिटी के साथ आता है और रोजाना का खर्च लगभग 10 रुपए के आसपास पड़ता है। इसमें डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं, यानी कुल 730GB 4G डेटा। इसके साथ ही 90 दिनों के लिए 50GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, यूज़र्स को एक साल का JioHotstar (Mobile) सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। इसमें Weekend Data Rollover, Half-Day Unlimited Data और Data Delights जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। अगर आपके क्षेत्र में Vi का 5G नेटवर्क एक्टिव है, तो आपको Unlimited 5G Data का एक्सेस भी मिल सकता है। आप Vi की वेबसाइट पर जाकर अपने एरिया की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
Vi का ₹3799 वाला प्लान
Vi का 3799 रुपए वाला प्लान भी पूरे साल भर की वैलिडिटी देता है। इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS शामिल हैं। इसमें भी यूज़र्स को 90 दिनों के लिए अतिरिक्त 50GB डेटा मिलता है।
सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में 1 साल का Amazon Prime (Lite) सब्सक्रिप्शन शामिल है। इसके अलावा, इसमें Weekend Data Rollover, Half-Day Unlimited Data और Data Delights जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। कुछ सर्कल्स में Vi के 5G नेटवर्क के तहत Unlimited 5G Data की सुविधा भी मिल सकती है, जिसकी पुष्टि आप Vi की साइट पर जाकर कर सकते हैं।
Vi का ₹4999 वाला प्रीमियम प्लान
अगर आप और भी ज्यादा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस चाहते हैं तो Vi का 4999 रुपए वाला प्लान आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इसमें डेली 2GB 4G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS के साथ कुल 730GB सालाना डेटा मिलता है। इसकी डेली कॉस्ट लगभग 13 रुपए के करीब पड़ती है।
इस प्लान में 1 साल के लिए Amazon Prime (Lite) सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ Vi MTV सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिसके जरिए आप मोबाइल और टीवी दोनों पर 16 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस पा सकते हैं। बाकी सुविधाओं में Weekend Data Rollover, Half-Day Unlimited Data, और Data Delight जैसे फायदे भी शामिल हैं। साथ ही, अगर आपके क्षेत्र में Vi का 5G नेटवर्क लाइव है, तो Unlimited 5G Data का फायदा भी उठाया जा सकता है।
अगर आप ओटीटी कंटेंट के शौकीन हैं और सालभर के लिए डेटा, कॉलिंग के साथ-साथ हॉटस्टार और प्राइम जैसी सर्विसेज फ्री में चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए प्लान्स आपके लिए शानदार विकल्प हो सकते हैं। अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सही रिचार्ज चुनें और बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के भरपूर एंटरटेनमेंट का मजा लें।
यह भी पढ़ें: कॉमेडी का खजाना है 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, हंस-हंस कर दुख जाएगा मुंह, 8 है IMDb रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile