BSNL यूजर्स आज ही एक्टिवेट कर लें VoLTE, कर पाएंगे HD कॉल, बस भेजना है एक SMS
BSNL ने भारत में अपनी 4G सेवाओं का विस्तार करना शुरू कर दिया है. हालिया अपडेट में, कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए ग्राहक 4G नेटवर्क पर HD कॉल्स कर सकेंगे. इसका सीधा मतलब है कि BSNL अब VoLTE सर्विस की सुविधा दे रहा है. इससे कॉल की आवाज और भी साफ और बेहतर हो जाएगी.
Surveyहालांकि, BSNL VoLTE सर्विस पहले से ही एक्टिवेट रहती है. लेकिन, अगर किसी कारण आपके फोन में यह एक्टिव नहीं है तो आप इसको एक्टिवेट कर सकते हैं. अगर आप BSNL यूजर हैं और इस नई सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो कर आप VoLTE एक्टिवेट कर सकते हैं.
BSNL सिम पर VoLTE कैसे एक्टिवेट करें?
सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके पास BSNL की 4G या 5G सिम है. उसके बाद, अपने फोन से एक मैसेज टाइप करें ‘ACTVOLTE’ और इसे 53733 पर भेज दें. यह प्रक्रिया सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए काम करेगी जिनके पास नया BSNL 4G या 5G सिम है.
कंपनी की ओर से साफ कहा गया है कि VoLTE सुविधा सिर्फ 4G और 5G सिम कार्ड्स पर ही उपलब्ध है. यानी यदि आपके पास अभी भी 2G या 3G सिम है, तो आप इस सर्विस का लाभ नहीं उठा सकेंगे. ऐसे में आपको अपने नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर जाकर नया सिम लेना होगा और वो भी बिलकुल मुफ्त में.
कुछ राज्यों में BSNL ने जारी किए 5G-रेडी सिम
VoLTE के अलावा BSNL ने कुछ राज्यों जैसे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में 5G-रेडी सिम कार्ड्स भी जारी किए हैं. हालांकि फिलहाल कंपनी की 4G सेवाएं पूरे भारत में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन BSNL लगातार अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इसका फायदा मिल सके.

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि जिन लोगों के पास BSNL का 5G-रेडी सिम है, उन्हें 5G लॉन्च होने पर फिर से सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे यूजर्स के लिए अपग्रेड करना और भी आसान हो जाएगा.
BSNL की यह पहल खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए राहत लेकर आई है जो अब तक 2G/3G नेटवर्क पर कॉल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे थे. अब उनके पास भी बेहतर कॉल क्वालिटी और हाई-स्पीड नेटवर्क का विकल्प होगा, वो भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के.
अगर आपने अब तक BSNL का नया सिम नहीं लिया है, तो अब समय है कि आप इसे अपग्रेड करें और VoLTE जैसी सुविधाओं का लाभ उठाएं. आने वाले महीनों में BSNL 4G और 5G नेटवर्क को और भी विस्तार देगा, ऐसे में जल्दी से जल्दी अपडेटेड सिम लेना फायदेमंद होगा.
यह भी पढ़ें: Realme, Oppo और OnePlus यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये दो सेटिंग, चोरों की आ जाएगी शामत, खुद लौटा जाएगा फोन!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile