MWC 2025 से पहले ही लॉन्च हुआ Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जान लें ये टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स
Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है।
Xiaomi के इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलता है।
आइए Xiaomi 15 Ultra के टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स पर एक नजर डालते हैं।
Xiaomi ने MWC 2025 से पहले ही अपने Xiaomi 15 Ultra स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Xiaomi 14 Ultra की ही पीढ़ी के नए फोन के तौर पर लॉन्च किया है। इस फोन में आपको एक बेहतरीन डुअल टोन डिजाइन मिलता है, फोन में Leica Tuned Cmaera भी मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर भी मिलता है।
SurveyXiaomi 15 ultra का क्या क्या है?
Xiaomi 15 Ultra को लेकर ऐसा माना जा रहा था कि इस फोन को MWC 2025 में Barcelona में होने वाले टेक ईवेंट में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि, यह उसके ठीक पहले ही लॉन्च कर दिया गया है। फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को CNY 6499 यानि 78,000 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसके लव फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को चीन के बाजार में CNY 6999 यानि लगभग 84000 रुपये में लॉन्च क्या गया है। हालांकि, फोन के 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल को कंपाई ने CNY 7799 यानि लगभग 96000 रुपये के प्राइस में लॉन्च कर दिया है।
Xiaomi 15 Ultra के टॉप फीचर
Xiaomi के इस फोन की सबसे खास बात इसका Snapdragon 8 Elite पर लॉन्च किया जाना है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 15 भी मिलता है। फोन में Leica Camera दिया गया है। फोन में एक क्वाड कैमरा सेटअप है,। इसमें एक 1-इंच का 50MP SONY LYT900 सेन्सर OIS के साथ मिलर है, इसके अलावा फोन में एक 50MP ka SONY IMX858 टेलीफोटो लेंस मिलता है। फोन में एक 200MP का Samsung ISOCELL HP9 Periscope Sensor भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा रहा है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
फोन में एक 6000mAh ई बैटरी 90W की Fast Charging के साथ मिलती है। इसके अलावा फोन में 80W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। इस फोन में आपको एक 6.73-इंच की LTPO AMOLED 2K रेजोल्यूशन से लैस डिस्प्ले मिलती है, फोन में डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। आइए जानते है कि इस फोन के टॉप ऑल्टरनेटिव्स कौन से हैं।
Xiaomi 15 Ultra के टॉप 3 ऑल्टरनेटिव्स
अगर आप Xiaomi 15 Ultra के सभी स्पेक्स को देख चुके हैं, और चाहते हैं कि आपको ऐसे ही स्पेक्स कम प्राइस में मिल जाएँ, या कुछ ज्यादा स्पेक्स कुछ ज्यादा प्राइस में भी मिल जाएँ तो आप कुछ अन्य फोन्स पर भी नजर डाल सकते हैं। आइए जानते है कि आप Xiaomi 15 Ultra के स्थान पर किन फोन्स को खरीद सकते हैं।
iQOO 13 5G
iQOO 13 India Launch: iQOO 13 स्मार्टफोन में आपको एक 6.82-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है, जो 4500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें FuntouchOS 15 के साथ Android 15 का सपोर्ट भी है।
कैमरे की बात करें तो, iQOO 13 में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस भी शामिल है। फोन में दो कैमरे Sony के हैं, जो OIS (Optical Image Stabilization) से लैस हैं, जिससे कम रोशनी में भी बेहतरीन फोटोग्राफी संभव है। इसके अलावा, इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी है। iQOO 13 में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, ताकि आप जल्दी से चार्ज कर सकें।
Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का मुख्य कैमरा, 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है और 12GB की बेस रैम भी मिलती है, जो इसे उच्च-स्तरीय परफॉर्मेंस प्रदान करती है।
OnePlus 13
OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.82-इंच की LTPO 3K डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+ सपोर्ट करती है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इसमें 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन है। OnePlus 13 में 6000mAh की बैटरी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम), और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है। फ्रंट में 32MP का कैमरा भी है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव प्रदान करता है।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile