HIGHLIGHTS
Vivo T2 और Realme 10 Pro 5G के बीच स्पेक्स की तुलना
विवो के फोन से बड़ी बैटरी ऑफर कर रहा है Realme 10 Pro 5G
Vivo T2 में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिल रहा है
Vivo T2 और Realme 10 Pro 5G एक ही सेगमेंट में आने वाले फोंस हैं और लगभग समान फीचर्स स्पेसिफिकेशंस ऑफर करते हैं। लेकिन, अगर आप इन दो फोंस में से किसी एक को चुनना चाहते हैं तो आपको पहले समझ लेना चाहिए कि ये दो फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
SurveyVivo T2 में 6.38 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। वहीं बात करें realme 10 Pro 5G की तो इसमें 6.72 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।
Vivo T2 में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिल रहा है और यह एंड्रॉइड v13 पर काम करता है। इसके अलावा, बात करें realme 10 Pro 5G की तो इसमें एंड्रॉइड v13 मिल रहा है।
Vivo T2 में 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है, वहीं बात करें realme 10 Pro 5G की तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिल रहा है। दोनों फोंस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Vivo T2 में 4500mAh की बैटरी मिल रही है जबकि realme 10 Pro 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।