Upcoming phones: बहुत जल्द बाज़ार में लॉन्च होने वाले हैं भारत में ये स्मार्टफोंस, जानें सभी के नाम

Upcoming phones: बहुत जल्द बाज़ार में लॉन्च होने वाले हैं भारत में ये स्मार्टफोंस, जानें सभी के नाम
HIGHLIGHTS

जानिए आगामी स्मार्टफोंस के बारे में

आगामी महीनों में भारत में लॉन्च होंगे रेडमी, रियलमी, वनप्लस के ये स्मार्टफोंस

2022 की शुरुआत में एंट्री लेंगे ये दमदार मोबाइल फोंस

साल 2021 खत्म होने वाला है और साल के बेस्ट फोंस, इयर एंड सेल की खबरें आने लगी हैं। लेकिन इसके अलावा भी कुछ खबरें हैं जैसे अब आने वाले समय में किन फोंस का राज होगा। आज हम आपको कुछ अपकमिंग फोंस (Upcoming phones) के बारे में बता रहे हैं जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं। अगर आप भी आगामी फोंस के बारे में जानना चाह रहे हैं तो बता दें बहुत से फोंस हैं लिस्ट में जो जल्द लॉन्च (launch) होने वाले हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो अभी केवल रूमर्स में हैं और पूरी तरह से इनके लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है। चलिए जानते हैं इन आगामी स्मार्टफोंस (Upcoming smartphones) के बारे में…

यह भी पढ़ें: 3000 के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Samsung का 5G फोन, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Redmi Note 11 Pro

Redmi Note 11 Pro 6.67-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें DCI P3 वाइड कलर गैमट है। इस हैंडसेट का टच सैंपलिंग रेट 360Hz होगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 चिपसेट के साथ आ रहा है। यह मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल के साथ हाई स्टोरेज स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। यह Redmi Note 11 Pro मॉडल Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5,160 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट होगा।

redmi note 11

Redmi Note 11 Pro Max 5G

रूमर्स के मुताबिक Redmi Note 11 Pro Max 5G पर भी काम चल रहा है। फोन की अनुमानित कीमत Rs 19,999 हो सकती है। डिवाइस Snapdragon 778G  द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें 32 MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस को 5200mAh  की बड़ी बैटरी दी जाएगी।  

Xiaomi Redmi Note 11

यह Redmi फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है और Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आती है। फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ 6GB तक LPDDR4X रैम है। जल्द ही इस फोन को भारत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के लिए ज़रूरी है ये काम, घर बैठे ऐसे करें पूरा

OnePlus 9 RT

OnePlus 9RT के डिजाइन को बाकी OnePlus 9 Series के स्मार्टफोन के जैसा ही रखा गया है। हालांकि फोन के फीचर्स कुछ अलग जरूर हैं, आपको बता देते है कि फोन में आपको एक E4 OLED डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 120Hz refresh Rate भी नजर आएगा इसके अलावा फोन में 600Hz touch sampling rate भी मिल रहा है। फोन को जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। ऐसा ही कुछ हमने OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में भी देखा था। हालांकि अगर हम OnePlus 9R की चर्चा करें तो इसे स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। 

Google Pixel 6 Pro

हाई-एंड Pixel 6 Pro एक बड़ी 6.7-इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आता है और 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कटआउट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में मौजूद है, इसके अलावा फोन में नया टेंसर चिप भी है, फोन 12GB रैम और 128GB / 256GB / 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आया है। फोन में वायरलेस और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,003mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। 

Redmi Note 11 Pro Plus

Redmi Note 11 Pro Plus को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। स्मार्टफोन को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा और फोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी व फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि फोन की कीमत Rs 22,290 के करीब होगी।

यह भी पढ़ें: BSNL ने पेश की नई रिचार्ज प्लान की लिस्ट, अब Rs 98 में मिलेगा 2GB डाटा और कॉलिंग बेनिफ़िट की

OnePlus 10 Pro

वनप्लस 10 और वनप्लस 10 प्रो ब्रांड के पहले डिवाइस होने की उम्मीद है जो नए ओप्पो + वनप्लस यूनिफाइड OS की सुविधा देंगे। डिवाइस को नई क्वालकॉम 800-सीरीज़ चिप द्वारा संचालित किए जाने की भी उम्मीद है। अमेरिकी चिपमेकर इस महीने के अंत में इसे पेश कर सकता है। पहले लीक हुए रेंडर्स ने वनप्लस 10 सीरीज़ के लिए एक नए डिज़ाइन की ओर भी इशारा किया है, जिसमें एक चौकोर आकार का कैमरा देखा गया है जो ऊपर और बाएँ किनारों पर विस्तारित होगा। अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी शामिल हैं।       

oneplus 10 pro

Realme 9 Pro

रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि Realme 9 को जनवरी के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है और सिरीज़ में कुल चार स्मार्टफोंस लॉन्च किए जाएंगे। टिप्स्टर Mukul Sharma के ज़रिए मिली जानकारी में बताया गया है कि Realme 9 सीरीज़ में चार मॉडल पेश किए जाएंगे जिनके नाम क्रमश: Realme 9, Realme 9 Pro, Realme 9 Pro Max और Realme 9i होंगे।

Google Pixel 6

Google Pixel 6 6.4-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ है जो 90Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ सेंटर अलाइन्ड पंच-होल कटआउट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। Pixel 6 Tensor चिपसेट पर काम करता है और यह 8GB RAM 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। फोन 4,614mAh की बैटरी से भी लैस है जो वायरलेस और 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें: कई सालों की मेहनत के बाद OPPO 15 दिसंबर को लॉन्च करेगा अपना Foldable phone, देखें लुक

Xiaomi Redmi K40

Redmi K40 एंडरोइड 11 के साथ मिलकर MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 12GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है।

redmi k40

ओप्टिक्स की बात करें तो Redmi K40 में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेन्सर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo