Vivo T2x बनाम Realme C55: दो बजट फोंस में फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन रहेगा आगे

Vivo T2x बनाम Realme C55: दो बजट फोंस में फीचर्स और कीमत के आधार पर कौन रहेगा आगे
HIGHLIGHTS

Vivo T2x 5G की शुरुआती कीमत Rs 12,999 है

Realme C55 में 6.72" FullHD+ डिस्प्ले दी गई है

Vivo T2x में 18W और Realme C55 में 33W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है

Vivo ने अपनी नई T सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च की है जिसमें दो मॉडल्स Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G शामिल हैं। Vivo T2x Rs 12,999 की शुरुआती कीमत पर आया है। दूसरी ओर अगर Realme के नए फोन की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने अपना C55 स्मार्टफोन पेश किया था जो कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करता है और किफायती कीमत पर उपलब्ध है। आइए देखें फीचर्स के मामले में इन दोनों बजट फोंस में से कौन आगे निकलता है। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy S24 Series: कैमरा की जानकारी लीक, क्या पिछले लाइनअप के मुकाबले होगा कुछ बदलाव?

Vivo T2x vs Realme C55: कीमत 

Vivo T2x 5G तीन वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 12,999 है, जबकि 6GB रैम वेरिएंट Rs 13,999 और 8GB रैम वेरिएंट Rs 15,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ है। भारत में स्मार्टफोन की सेल 21 अप्रैल से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और वीवो के ई-स्टोर पर शुरू होगी। बैंक ऑफर के तहत ग्राहकों को Rs 1,000 का इन्सटेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। 

दूसरी ओर Realme C55 भी तीन कन्फ़िगरेशंस 4GB + 64GB, 6GB +64GB और 8GB +128GB में आता है। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 10999, Rs 11999 और Rs 13999 है।   

Vivo T2x 5G

Vivo T2x vs Realme C55: डिस्प्ले 

Vivo T2x 5G में 6.58-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जो 2408 × 1080 रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। 

Realme C55 में 6.72" FullHD+ डिस्प्ले दी गई है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। 

इसे भी देखें: Samsung Galaxy S22 Plus पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, कर सकेंगे 59000 रुपये की बचत

Vivo T2x vs Realme C55: परफॉरमेंस 

Vivo T2x एंड्रॉइड 13-आधारित FuntouchOS कस्टम स्किन पर चलता है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 SoC से लैस है जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करता है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

जबकि Realme C55 में हीलिओ जी88 चिपसेट है जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित रियलमी यूआई 4.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। इसमें भी 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया है। 

Realme C55

Vivo T2x vs Realme C55: कैमरा 

जहां तक कैमरा की बात है, Vivo T2x एक ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेन्सर और 2-मेगापिक्सल बोकेह सेन्सर शामिल है। सेल्फ़ी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिल रहा है। 

Realme C55 में भी ड्यूअल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और एक 2MP का कैमरा है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फ़ी सेन्सर दिया है। 

इसे भी देखें: OnePlus Nord 3 का लॉन्च है करीब, कैसे होंगे स्पेक्स और किस कीमत में आएगा डिवाइस?

Vivo T2x vs Realme C55: बैटरी 

Vivo T2x एक 5,000 mAh की बैटरी से लैस है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

वहीं Realme C55 में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo