POCO C61 VS Lava O2: दोनों फोन्स में कौन सा बेटर, जानने के लिए तुलना देखें

POCO C61 VS Lava O2: दोनों फोन्स में कौन सा बेटर, जानने के लिए तुलना देखें
HIGHLIGHTS

POCO C61 और Lava O2 स्मार्टफोन्स में 5000mAh की बैटरी है।

POCO C61 और Lava O2 में Android 14 और Android 13 पर लॉन्च हुए हैं।

POCO C61 को 4GB रैम मॉडल के साथ मात्र 7,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

POCO ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को भारत में POCO C61 के तौर पर पेश किया गया है, और इसकी कीमत 7499 रुपये से शुरू होती है। हालांकि POCO C61 भारत में बजट सेगमेंट में एक नया प्लेयर है लेकिन इस श्रेणी में पहले ही बहुत से फोन्स मौजूद हैं। जैसे हाल ही लॉन्च किया गया Lava O2 स्मार्टफोन इस श्रेणी में आता है, आज हम POCO C61 और Lava O2 की ही तुलना करने वाले हैं।

हालांकि आपको बता देते है कि इस श्रेणी में Moto G04 और Redmi A3 के अलावा Moto G24 Power जैसे फोन्स भी हैं। आइए जानते है कि आखिर POCO C61 और Lava O2 स्मार्टफोन एक दूसरे से कितने अलग हैं।

POCO C61 VS Lava O2: Price के मामले में कितने अलग हैं दोनों फोन

POCO C61 स्मार्टफोन को भारत में 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इस प्राइस में आप 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज मॉडल को खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो आप 8,499 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन की पहली सेल पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है।

इसका मतलब है कि आप फोन को 6,999 रुपये और 7999 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि POCO के Budget Phone को तीन अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है। इसे आप Mystical Green, Ethereal Blue और Diamond Dust Black कलर में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 28 मार्च, 2024 को Flipkart पर दोपहर 12PM पर होने वाली है।


Lava O2 के प्राइस की बाद करें तो इस फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। हालांकि फोन पर आपको 500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, यह फोन पर मिलने वाला इंट्रोडक्टरी कूपन ऑफर है। इसका मतलब है कि फोन को आप असल कीमत से कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन की सेल 27 मार्च से शुरू होने वाली है। फोन को Amazon India से खरीदा जा सकता है।

आइए अब इन दोनों ही फोन्स के स्पेक्स और फीचर आदि के बारे में जानते हैं। यहाँ से आपको पता चलने वाला है कि आखिर दोनों ही फोन्स में से आपको कौन से फोन को खरीदना चाहिए।

POCO C61 VS Lava O2: डिस्प्ले को लेकर दोनों में क्या अंतर

POCO C61 स्मार्टफोन में एक 6.71-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। हालांकि इसमें 180Hz Touch Sampling rate भी मिलता है। इस स्क्रीन को 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस पर पेश किया गया है। इतना ही नहीं, डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। Lava O2 स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की IPL LCD डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

POCO C61 VS Lava O2: Performance को देखते हुए दोनों फोन्स कैसे हैं?

POCO C61 स्मार्टफोन में MediaTek G36 प्रोसेसर मिलता है, जो TSMC 12nm प्रोसेस पर निर्मित है। इसके अलावा Lava O2 स्मार्टफोन में Unisoc T616 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि इसमें आपको Mali G57 GPU भी मिलता है।

POCO C61 VS Lava O2: Software, RAM और स्टॉरिज को देखते हुए दोनों में क्या अंतर

POCO C61 स्मार्टफोन में 4GB रैम मॉडल के स्थान पर एक 6GB रैम मॉडल भी है। हालांकि दोनों के साथ ही अलग अलग यानि क्रमश: 64GB और 128GB स्टॉरिज मिलती है। हालांकि अगर आप स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो बढ़ा भी सकते हैं। स्टॉरिज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।


हालांकि Lava O2 की बात करें तो इस फोन को केवल एक ही सिंगल वैरिएन्ट में पेश किया गया है, इस फोन के 8GB रैम और 128GB मॉडल को आप Amazon India से खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस फोन को लैटस्ट एंड्रॉयड अपडेट भी मिलने वाला है।

POCO C61 VS Lava O2: कैमरा को देखें तो कौन सा फोन बेस्ट है?

POCO C61 स्मार्टफोन में कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में आपको एक 8MP AI Dual कैमरा मिलता है, जो f/2.0 अपर्चर पर चलता है। इसके अलावा इस फोन में एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। हालांकि अगर हम Lava O2 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें एक 50MP का AI Dual Camera Setup मिलता है। इस फोन में एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

POCO C61 VS Lava O2: Battery के आधार पर दोनों फोन्स में क्या अंतर है?

POCO C61 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा Lava O2 स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा अन्य दोनों ही फोन्स में 10W की चार्जिंग स्पीड मिलती है।

हमारा फैसला

अगर हम Lava O2 स्मार्टफोन की बात करें तो इसके स्पेक्स देखकर साफ पता चलता है कि इस फोन में एक बेहतरीन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 18W की चार्जिंग सपोर्ट है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको बेहतरीन डिस्प्ले भी मिलती है। इसका मतलब है कि इन तीन मामलों में Lava Phone ज्यादा बेहतर है। इसके अलावा POCO C61 में आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिल रहा है, जो फोन को फास्ट ऑपरेट करने में मदद करता है। हालांकि Lava Phone को भी एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलने वाला है।

इसके अलावा POC C61 में Radiant Finish मिलती है। इसका मतलब है कि फोन एक अच्छे डिजाइन में आता है। कीमत देखें तो आपको Lava Phone की कीमत कुछ ज्यादा लगने वाली है लेकिन इस फोन में आपको ज्यादा फीचर भी मिल रहे हैं। इस कारण आपको कल होने वाली सेल में अगर Lava O2 को खरीदना है तो आप खरीद सकते हैं। आपको इस फोन पर 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo