OnePlus 9RT VS OnePlus 9: फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत में अंतर, देखें दोनों में कौन है विनर

OnePlus 9RT VS OnePlus 9: फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत में अंतर, देखें दोनों में कौन है विनर
HIGHLIGHTS

OnePlus 9RT मॉडल के बेस वेरिएंट को चीन में CNY 3299 में खरीदा जा रहा है, इसे इंडियन प्राइस में 38,500 रुपये में कन्वर्ट करके देखा जा सकता है।

इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है

इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे स्पेक्स के साथ OnePlus 9RT को लॉन्च किया गया है, और किन फोंस से इसकी टक्कर होगी।

OnePlus 9RT को लॉन्च कर दिया गया है, हालांकि इसे अभी भी इंडिया में लॉन्च किया जाना बाकी है, आपको बता देते हैं कि OnePlus 9RT को इंडिया में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस साल OnePlus की ओर से T Series में यह एक मात्र फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे स्पेक्स के साथ OnePlus 9RT को लॉन्च किया गया है, और किन फोंस से इसकी टक्कर होगी। यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति

OnePlus 9RT का क्या है प्राइस

अगर हम कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 9RT फोन की शुरुआती कीमत CNY 3199 है, यानि अगर इसे इंडिया pricing में देखें तो यह 37,454 रुपये होगी है, हमने यहाँ इस कीमत को मात्र अनुवाद करके आपको बताया है, असल कीमत इंडिया में क्या होने वाली है, इसके बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इसके अलावा आपको बता देते है कि इंडिया में OnePlus 9RT के लॉन्च को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, इसी कारण इस समय कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि आखिर कब तक इस नए/Latest OnePlus फोन को इंडिया में लॉन्च किया जाने वाला है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

OnePlus 9RT के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

OnePlus 9RT के डिजाइन को बाकी OnePlus 9 Series के स्मार्टफोन के जैसा ही रखा गया है। हालांकि फोन के फीचर्स कुछ अलग जरूर हैं, आपको बता देते है कि फोन में आपको एक E4 OLED डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 120Hz refresh Rate भी नजर आएगा इसके अलावा फोन में 600Hz touch sampling rate भी मिल रहा है। फोन को जैसे कि हमने आपको पहले भी बताया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। ऐसा ही कुछ हमने OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में भी देखा था। हालांकि अगर हम OnePlus 9R की चर्चा करें तो इसे स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें: Gaming Laptop खरीदने से पहले Amazon का ये धांसू डिस्काउंट ज़रूर देखें, जानें आज की बेस्ट डील्स

फोन में यानि OnePlus 9RT में आपको तीन रैम और स्टॉरिज मोडेल मिल रहे हैं, जैसे फोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल आपको मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में एक एक मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज में आता है, साथ ही अगर हम अंतिम रैम और स्टॉरिज मॉडल की चर्चा करें तो यह 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज में आता है। फोन में आपको 7GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो warp charge 65T फास्ट चार्जिंग तकनीकी से लैस है। यह भी पढ़ें: अगर आप Vodafone Idea के ग्राहक हैं तो कैसे नजरंदाज कर सकते हैं ये तगड़े और सस्ते Vi Plans

कैमरा की बात करें तो Oneplus 9RT स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें एक 50MP का सोनी IMX766 मेन सेन्सर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का ultrawide angle कैमरा मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। फोन के फ्रन्ट पर एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगगरप्रिन्ट सेन्सर मिल रहा है। यह भी पढ़ें:  ये हैं Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, केवल 50 रुपये की कीमत में टॉकटाइम से लेकर डेटा ऑफर तक

पुराने फोन पर 18,150 रुपये तक की छूट भी है, लेकिन छूट आपके पुराने फोन के मॉडल और स्थिति पर निर्भर करेगी। अगर आप Amazon के इन दोनों ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो इसका मतलब है कि आपको कुल 21,150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही आपको इस फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलती है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

वनप्लस 9 स्पेसिफिकेशंस (OnePlus 9 Specifications)

वनप्लस 9 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। वनप्लस 9 स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है। फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। फोन में एक मल्टी-लेयर कूलिंग सिस्टम है जिसे वनप्लस कूल प्ले कहा जाता है। से भी पढ़ें: क्या होता है Internet व कैसे इंटरनेट करता है काम, यहाँ जानें इंटरनेट से जुड़े हर सवाल का जवाब

OnePlus 9 में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 48-मेगापिक्सल का Sony IMX689 प्राइमरी सेंसर और f/1.8 का अपर्चर है। 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ Sony IMX766 सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर बाजार में लाया गया है। वीडियो की बात करें तो फोन 30fps पर 8K वीडियो शूट करने में सक्षम है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर f/2.4 है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

OnePlus 9 फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है जो 65 Warp चार्ज को सपोर्ट करती है। फोन में 4जी एलटीई, 5जी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन में प्रोटेक्शन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बता दें कि फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने बिगाड़ा Airtel का खेल, 79 रुपये वाले प्लान को पटखनी देने बाजार में आया धाकड़ प्लान, कम पैसे में मिल रहा बहुत कुछ

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo