Poco C51, Nokia C12 Plus के साथ ही ये फोंस हुए हैं इस हफ्ते लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट

Poco C51, Nokia C12 Plus के साथ ही ये फोंस हुए हैं इस हफ्ते लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट
HIGHLIGHTS

Tecno Spark 10C को अफ्रीका में पेश किया गया है

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है Motorola Edge 40 Pro

Poco C51 और Nokia C12 Plus ने भारत में ली है एंट्री

स्मार्टफोन बाजार में इस हफ्ते भी कई कंपनियों ने अपने फोंस पेश किए हैं। हमने एक बार फिर इस हफ्ते लॉन्च हुए फोंस की ये फेहरिस्त तैयार की है। अगर आप नए फोन की तलाश में हैं तो ये लिस्ट आपको देखनी चाहिए। इसमें अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आने वाले कुछ फोंस शामिल हैं। 

इसे भी देखें: 20 हजार से भी कम में ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन ऑप्शन, OnePlus, iQOO और Motorola के फोंस हैं शामिल

Poco C51

poco c51

POCO C51 में एक 6.52 इंच का LCD पैनल है जो HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। इस बजट ग्रेड हैंडसेट के अंदर मीडियाटेक हीलिओ G36 SoC है जो हीलिओ G35 चिपसेट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। इस प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है जिसे बाद में वर्चुअल रैम के जरिए 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 गो एडिशन पर चलता है और इसमें दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स मिलने का वादा किया गया है। 

Tecno Spark 10C

tecno spark 10c

टेक्नो मोबाइल ने अफ्रीका में अपने स्पार्क 10 लाइनअप का लेटेस्ट एडिशन Tecno Spark 10C लॉन्च किया है। Tecno Spark 10C में 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है जिसमें 1612 x 720 HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह यूनिसोक T606 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और 4GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ HiOS 8.6 स्किन ऑन टॉप पर काम करता है। 

इसे भी देखें: चीन में ऑनलाइन रीटेलर के जरिए मिली डीटेल, 18 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है Xiaomi 13 Ultra

Motorola Edge 40 Pro 

motorola edge 40 pro

Motorola ने ग्लोबल मार्केट में अपने Edge 40 Pro फ्लैगशिप फोन को लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 40 Pro ने Edge 30 Pro की जगह ली है और इसकी टक्कर Pixel 7 Pro से होगी। डिवाइस में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी रिफ्रेश रेट 165Hz है और यह फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले के बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है जिसे 12GB रैम और 256GB UFS 4.0 स्टॉरिज मिलता है। 

Nokia C12 Plus 

nokia c12 plus

Nokia C12 Plus भारत में लॉन्च हो गया है। डिवाइस में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520×720 पिक्सल है। डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नौच है जिसमें सेल्फ़ी कैमरा को जगह दी गई है। एंट्री लेवल स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर काम करता है। फोन में 2GB रैम और 32GB स्टॉरिज मिल रहा है। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। 

इसे भी देखें: 11 अप्रैल के लॉन्च से पहले गीकबेंच पर नज़र आया Vivo T2 5G, प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी मिली

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo