Google का बड़ा इवेंट आज, Pixel 10 सीरीज समेत ये डिवाइस होंगे लॉन्च, जानें कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप Pixel के फैन हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद खास होने वाला है. Google अपने नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी Apple जितनी सीक्रेटिव नहीं है, इसलिए अब तक हुए लीक्स ने इस इवेंट की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है. सबसे ज्यादा चर्चा Pixel 10 सीरीज की है.
SurveyPixel 10 सीरीज इस बार चार मॉडल्स में आएगी. इसमें Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं. इसके साथ ही Google अपनी अगली स्मार्टवॉच सीरीज, Pixel Watch 4 को भी पेश करने वाला है.
Pixel डिवाइस हमेशा से AI-आधारित फीचर्स के लिए खास माने जाते हैं और उम्मीद है कि इस बार भी Google कुछ ऐसे सरप्राइज लेकर आएगा जिन्हें बाद में बाकी कंपनियां अपनाएंगी. लीक्स का कहना है कि इस बार प्रोसेसर और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Made by Google Pixel 10 लॉन्च इवेंट: लाइवस्ट्रीम कैसे देखें?
इवेंट की लाइवस्ट्रीम Google के ऑफिशियल YouTube चैनल पर होगी. ‘Made by Google’ इवेंट 1:00 PM Eastern Time (ET) से शुरू होगा, जो भारत में रात 10:30 बजे (IST) होगा. भारतीय यूजर्स Google के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अपडेट्स देख सकते हैं.
Google Pixel 10 सीरीज: लीक्स क्या कहते हैं
Pixel 10 सीरीज में चार मॉडल शामिल होंगे. सबसे बड़ी अपग्रेड होगी नया 3nm Tensor G5 चिपसेट, जिसे TSMC मैन्युफैक्चर कर रहा है. यह अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है जो परफॉर्मेंस, पावर एफिशिएंसी और ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग में जबरदस्त सुधार लाएगा.
बेस Pixel 10 मॉडल में भी इस बार टेलीफोटो कैमरा लेंस जुड़ जाएगा, जिससे पहली बार तीन फोकल लेंथ्स मिलेंगी. बैटरी परफॉर्मेंस भी पिछली सीरीज़ से बेहतर होने की उम्मीद है.
Pixel Watch 4: क्या ये बनेगी Apple Watch की टक्कर?
Pixel Watch 4 भी इस इवेंट का बड़ा आकर्षण होगी. यह दो साइज 41mm और 45mm में आएगी. लीक्स के मुताबिक इसमें नया ‘Actua 360’ OLED डिस्प्ले होगा जिसकी ब्राइटनेस 3000 निट्स तक होगी. इसका मतलब है कि तेज धूप में भी स्क्रीन आसानी से पढ़ी जा सकेगी.
वॉच में Snapdragon W5 Plus Gen 1 चिप और नया M55 को-प्रोसेसर दिया जाएगा. इससे परफॉर्मेंस स्मूद और बैटरी ज्यादा एफिशिएंट होगी. 41mm मॉडल में 30 घंटे और 45mm मॉडल में 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलने की उम्मीद है. चार्जिंग भी अब 25% तेज होगी.
फिटनेस और हेल्थ के लिए इसमें 40+ एक्सरसाइज मोड्स, रियल-टाइम ट्रैकिंग, ECG, SpO2, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पल्स डिटेक्शन जैसे फीचर्स होंगे. साथ ही Google के AI Gemini का गहरा इंटीग्रेशन मिलेगा, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस और स्मार्ट बनेगा. कीमत की बात करें तो Pixel Watch 4 की शुरुआती कीमत $349 (करीब ₹29,000) मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Jio के छक्के छुड़ाने Airtel दोबारा लाया ये प्लान, 1.5GB डेली डेटा के साथ कई बेनिफिट्स, जान लें सभी फायदे
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile