iQOO 15R बनाम OnePlus 15R: वनप्लस की बैंड बजाने आईकू ला रहा सबसे तगड़ा फोन, तुलना देख जानें किसमें कितना दम
2026 की शुरुआत मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट के लिए काफी दिलचस्प रहने वाली है। इसी दौर में iQOO और OnePlus आमने-सामने खड़े नजर आ रहे हैं। जहां OnePlus 15R पहले से भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है, वहीं iQOO ने अपनी अपकमिंग iQOO 15 सीरीज को लेकर हलचल तेज कर दी है। iQOO 15R का ऑफिशियल टीजर सामने आने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन एक ही यूजर बेस को टारगेट करेंगे। ऐसे में खरीदारी से पहले इनके बीच फर्क समझना बेहद जरूरी हो जाता है।
SurveyiQOO 15R vs OnePlus 15R: डिजाइन और बिल्ड
डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो iQOO 15R खुद को थोड़ा ज्यादा बोल्ड अंदाज में पेश करता है। टीजर इमेज में इसका रियर पैनल चेकर्ड टेक्सचर के साथ दिखता है, जिसके चारों ओर मेटल फ्रेम दिया गया है। डुअल कैमरा मॉड्यूल इसे एक स्पोर्टी अपील देता है। लीक रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है, जिससे यह पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा देगा। कुल मिलाकर इसका फोकस उन यूजर्स पर लगता है जो मजबूती और रफ-टफ इस्तेमाल को अहमियत देते हैं।
इसके उलट OnePlus 15R का लुक ज्यादा सॉफ्ट और एलिगेंट है। ग्लास बैक और पतली बॉडी OnePlus की प्रीमियम डिजाइन लैंग्वेज को आगे बढ़ाती है। हालांकि, स्टाइल के मामले में आगे होने के बावजूद यह फोन ड्यूरेबिलिटी के मामले में iQOO से थोड़ा पीछे माना जा सकता है।
iQOO 15R vs OnePlus 15R: डिस्प्ले सेगमेंट
डिस्प्ले सेगमेंट में iQOO 15R काफी अग्रेसिव नजर आता है। इसमें 6.59-इंच का फ्लैट AMOLED पैनल मिलने की उम्मीद है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि स्क्रीन 5,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी।
वहीं OnePlus 15R में भी AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी क्वालिटी अच्छी मानी जाती है, लेकिन रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के आंकड़े iQOO 15R जितने हाई नहीं बताए जा रहे। इसी वजह से स्क्रीन एक्सपीरियंस के मामले में iQOO को हल्का सा फायदा मिलता दिखता है।
iQOO 15R vs OnePlus 15R: परफॉर्मेंस की तुलना
परफॉर्मेंस की बात करें तो iQOO 15R को फ्लैगशिप-ग्रेड हार्डवेयर के साथ लाया जा सकता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलने की संभावना है, जिसे 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह कॉन्फिगरेशन खासतौर पर गेमिंग और हैवी मल्टी-टास्किंग के लिए काफी पावरफुल साबित हो सकता है।
OnePlus 15R भी मजबूत परफॉर्मेंस ऑफर करता है, लेकिन iQOO की पहचान हमेशा से हाई-परफॉर्मेंस और गेमिंग-फोकस्ड डिवाइसेज़ की रही है। इसी कारण रॉ पावर के मामले में iQOO 15R को थोड़ा आगे माना जा रहा है।
iQOO 15R vs OnePlus 15R: बैटरी डिपार्टमेंट
बैटरी डिपार्टमेंट iQOO 15R की सबसे बड़ी यूएसपी बनकर सामने आता है। लीक के मुताबिक इसमें 7,600mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतना बड़ा बैटरी पैक लंबे समय तक इस्तेमाल और कम समय में चार्जिंग दोनों जरूरतों को पूरा कर सकता है।
OnePlus 15R में भी अच्छी बैटरी और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, लेकिन बैटरी की क्षमता iQOO 15R से कम बताई जाती है। इस लिहाज से बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड के मामले में iQOO ज्यादा मजबूत नजर आता है।
iQOO 15R vs OnePlus 15R: कैमरा सेक्शन
कैमरा सेक्शन में iQOO 15R के 200MP प्राइमरी सेंसर के साथ आने की चर्चा है, जिसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्पेसिफिकेशन शीट पर यह कैमरा सेटअप काफी दमदार दिखता है।
दूसरी ओर, OnePlus का कैमरा अप्रोच थोड़ा अलग है। कंपनी मेगापिक्सल रेस से ज्यादा अपनी इमेज प्रोसेसिंग और नेचुरल कलर साइंस पर फोकस करती है। इसी वजह से हार्डवेयर भले ही ऑन पेपर कमजोर लगे, लेकिन असल इस्तेमाल में OnePlus 15R ज्यादा कंसिस्टेंट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दे सकता है।
iQOO 15R vs OnePlus 15R: सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो iQOO 15R के Android 16 आधारित OriginOS 6 पर चलने की उम्मीद है। यह यूआई फीचर्स और कस्टमाइजेशन से भरपूर होता है, हालांकि कुछ यूजर्स को यह थोड़ा हैवी लग सकता है। वहीं OnePlus 15R का OxygenOS लंबे समय से अपने क्लीन इंटरफेस और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। जो लोग सिंपल, स्टेबल और बिना ज्यादा तामझाम वाला सॉफ्टवेयर पसंद करते हैं, उनके लिए OnePlus का ऑप्शन ज्यादा सहज साबित हो सकता है।
iQOO 15R vs OnePlus 15R: भारत में लॉन्च और कीमत
भारत में लॉन्च और कीमत को लेकर बात करें तो सर्टिफिकेशन और लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iQOO 15R फरवरी 2026 के आसपास भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 45,000 रुपये बताई जा रही है। लॉन्च के बाद यह स्मार्टफोन Amazon और iQOO India की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।
किसके लिए कौन-सा फोन बेस्ट?
कुल मिलाकर, दोनों फोन अलग-अलग तरह के यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। अगर आपकी प्राथमिकता गेमिंग, हाई-एंड परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और सुपर-फास्ट चार्जिंग है, तो iQOO 15R आपके लिए ज्यादा सही चॉइस हो सकता है। वहीं अगर आप क्लीन सॉफ्टवेयर, प्रीमियम लुक और भरोसेमंद कैमरा आउटपुट को महत्व देते हैं, तो OnePlus 15R ज्यादा संतुलित विकल्प बनता है। इसी कीमत पर लॉन्च होने की स्थिति में iQOO 15R, OnePlus 15R के लिए इस सेगमेंट में कड़ी चुनौती साबित हो सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile